जात पात को परे रखकर जमीन दान देकर दीया मानवता का परिचय
नगर निषाद समाज नगरी द्वारा आयोजित गौरव अलंकरण समारोह 2022 में उपस्थित राजा बलि की भांति दानवीर मुख्य अतिथि ने किया 11 डिसमिल जमीन दान*
नगरी 6 /6/ 2022
जहां एक और कलयुग में चंद भर जमीन के लिए भाई-भाई में हत्या हो जाता है, रिश्तो में दरार आ जाता है,ऐसे समय में नगर निषाद समाज द्वारा आयोजित गौरव अलंकरण समारोह 2022 में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान अनिल वाधवानी प्रोप.मे.शांति बाई मुरलीधर फ्यूल्स नगरी संचालक को सह सम्मान मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया था। जब कार्यक्रम के दरमियान उनको यह पता चला किन नगर निषाद समाज नगरी का स्वयं का भवन आज पर्यंत नहीं है, तो पता नहीं मुख्य अतिथि वाधवानी जी की मंशा क्या हुई कि उन्होंने सबके कल्पना से परे 11 डिसमिल जमीन दान करने की घोषणा कर दी जिसे सुनकर उपस्थित सभी स्वजातीय बंधु स्तंभ रह गए क्योंकि 2 नहीं 5 नहीं अपितु 11 डिसमिल जमीन दान करना आज की महंगाई के समय में नगर निषाद समाज नगरी के लिए कोई वरदान से कम नहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निषाद समाज क्षेत्रीय अध्यक्ष अंजोर सिंह निषाद द्वारा मुख्य अतिथि की घोषणा उपरांत राजा बलि की संधि देते हुए समस्त लोगों को संबोधित किया गया। कि कैसे उस समय राजा बलि ने पूरे ब्रह्मांड को दान कर दिया था। आज समाज के बीच उपस्थित अनिल वाधवानी द्वारा कल्पना से परे भूमि दान कर निषाद समाज को कृतार्थ कर दिया। उपस्थित हरक निषाद जिला उपाध्यक्ष धमतरी द्वारा इस कार्यक्रम की प्रशंसा की गई एवं समस्त जिला पदाधिकारियों की ओर से दानवीर को बधाई एवं धन्यवाद दिए नगर निषाद समाज नगरी गौरव अलंकरण समारोह 2022 का मुख्य उद्देश्य था। कि जिन्होंने निषाद समाज को गर्व का एक शुभ अवसर प्राप्त करवाया जिन्होंने जीवन में स्वयं की व्यक्तिगत जीवन से उठकर समाज के हित में अपना कार्य किया ऐसे सभी वर्गों को सम्मानित करना जिसमें नन्ही बालिका कुमारी दिव्यानी निषाद जिन्होंने कक्षा दसवीं में 96.7 प्रतिशत लाकर निषाद समाज का नाम गौरवान्वित किया। नगर निषाद समाज द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया साथ ही नगरी जोन पूर्व अध्यक्ष कोमल निषाद जिन्होने अपने कार्यकाल में समाज को गति एवं सही दिशा प्रदान किया उनका भी सम्मान किया गया। पूर्व जोन सचिव प्रेम लाल निषाद, महिला प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय अभिनेत्री श्रीमती गिरजा बाई निषाद, अंकेक्षक हरक निषाद, एवं जिनके मार्गदर्शन में निषाद समाज सिहावा क्षेत्र चल रहा है, ऐसे प्रबुद्ध निषाद समाज सिहावा क्षेत्र अध्यक्ष अंजोर सिंह निषाद को गौरव अलंकरण स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। क्योंकि उन्होंने अपने जीवन के 45 साल समाज की सेवा में लगाए हैं, मुख्य अतिथि के संधि में विराजमान अनिल वाधवानी जो क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं, उनको भी नगर निषाद समाज नगरी द्वारा गौरव अलंकरण स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि 11 डिसमिल जमीन दान करने के बाद भी दानदाता वाधवानी की मनसा इतनी ऊंची की उन्होंने निषाद समाज क्षेत्रीय भवन को रंग रोगन पुट्टी करवाने की भी घोषणा कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ एवं समस्त स्वजातीय बन्दु जन नगर निषाद समाज नगरी अध्यक्ष प्रदीप निषाद द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा गया की राजा बलि की भांति दानवीर को हमारे बीच पाकर निषाद समाज कृतार्थ हुआ। आजीवन दानवीर वाधवानी के इस उपकार को नहीं भूलेंगे हमारी कल्पना से परे इन्होंने जो दिया ईश्वर दिन दुगनी रात चौगुनी इनकी प्रगति करें सदैव सह कुशल मंगल रहे नगर निषाद समाज नगरी को बिन मांगे मोती मिल गया आदि उदार भाव से निषाद समाज नगरी ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
*मुख्य अतिथि के रूप में अनिल वाधवानी का उद्बोधन*
पढ़ने से ही जीवन नहीं जिया जा सकता जो व्यक्ति जो काम कर रहा है, वही काम मन लगाकर करें तो सफलता निश्चित ही मिल सकता है। आजकल देखा जाता है कि विद्यार्थी अच्छे प्राप्तांक नहीं पाते तो गलत कदम उठा लेते हैं, क्या यही जीवन की अंतिम विकल्प है? मैंने एमबीबीएस की पढ़ाई की जिमसें मैं सफल नही रहा तब भी मैंने हार नहीं माना और फिर से शुरुआत की और आज आपके सामने में एक व्यापारी के रूप में खड़ा हूं, तो मेरा कहने का मतलब यह है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। और पढ़ने से ही सब प्राप्त नहीं होता । व्यवहारिक ज्ञान बहुत अधिक आवश्यक है। जो व्यक्ति अपने माता-पिता का अनादर करेगा वह जीवन में कभी भी सुख नहीं रहेगा। यह कटु सत्य है, कोई भी कार्य की शुरूआत के पूर्व माता पिता का आशीर्वाद लेना बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण होता है।।