छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन विकाशखण्ड नगरी द्वारा दी,एक लाख की संवेदना राशि
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन विकाशखण्ड नगरी द्वारा दिवंगत शिक्षक के पत्नी एवम माँ को दी,एक लाख की संवेदना राशि
नगरी 6/6/2022
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन नगरी द्वारा वर्ष 2017-18 में लिया गया संवेदना संकल्प आज भी निरन्तरता और संघीय अनुशासन और सहयोग की अनूठी मिशाल के रूप में बदस्तूर जारी है।संविलियन से पूर्व शिक्षक साथियों के दिवंगत होने पर,परिवार को शासकीय सेवक के तरह लाभ नही मिलने से,बच्चों के शिक्षा एवं तात्कालिक सहयोग के लिए उक्त संकल्प विकाशखण्ड नगरी के समस्त सदस्यो द्वारा लिया गया था,जिसके तहत विकाशखण्ड नगरी के 27 दिवंगत शिक्षको के परिजन को, सभी शिक्षको के सहयोग से पूर्व में प्रदान किया जा चुका है,कुछ माह पूर्व श्री योगेश्वर ध्रुव सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला मुनइकेरा का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण ,उनके तीन बच्चों के बेहतर शिक्षा और घर परिवार के आर्थिक सहयोग के लिए,संगठन के समस्त शिक्षको द्वारा एक छोटा सा प्रयाश संवेदना संकल्प के माध्यम से एक लाख रुपया प्रदान किया गया,संवेदना राशि मिलने के बाद श्री मति दुलारी बाई ने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन विकाशखण्ड नगरी संगठन के समस्त शिक्षको को इस विकट परिस्थिति में आर्थिक एवम मानसिक संबल प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही उपस्थित समस्त सदस्यो को आव्हान किया कि यह पुनीत कार्य ऐसे दुख और विकट परिस्थिति में निरन्तर जारी रहे,संगठन द्वारा शासन स्तर पर दी जाने वाली राशि की भी जानकारी प्रदान की गई,एवम लंबित भुगतान पर उचित कार्यवाही की जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल सचिव टीकम सिन्हा कोषाध्यक्ष तोमल साहू जिला उपाध्यक्ष तीरथ राज अटल ,महेश कोषरे,शिधेश्वर साहू,ओमप्रकाश देव टिकेश कुमार साहू ,मानसिंह साहू प्रफुल्ल सिंहसार, पूनम चंद ठाकुर, देउ राम साहू, राजपूत पवन कुमार साहू ,श्रीमती निरूपमा साहू,अनूप कुमार ध्रुव सहित दिवंगत शिक्षक का पूरा परिवार उपस्थित रहे।