सहायक शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव से मुलाकात
नगरी 6/62022
सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी के द्वारा आज दिनांक 6 जून 2022 को सहायक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर, क्षेत्र के विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात कर सहायक शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर विधायक महोदया ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात कही।मीडिया प्रभारी गजानंद सोन ने बताया कि विधायक महोदया का सहायक शिक्षक फेडरेशन नगरी की ओर से स्वागत करते हुए विभिन्न समस्याओं को रखा गया ।इसी क्रम मे सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला धमतरी के निणँयानुसार, विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी में भी विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में,मौसम विभाग द्वारा लू चलने की अलटँ एवं भीषण गर्मी को देखते हुए नवा जतन एवं अन्य प्रशिक्षण जो 16 जून से पहले होना है उसे स्थगित करने हेतु सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश्वरी ध्रुव को ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर उन्होंने आज संशोधित आदेश जारी होने की बात कही। ज्ञापन देने वालों में एसबी मिर्जा अध्यक्ष, प्रकाश चंद साहू उपाध्यक्ष, भागवत राम साहू सचिव, चैंपेश्वर साहू कोषाध्यक्ष, छनीता साहू, शशिकांत बैरागी, पवन देवांगन,चंद्रभान गजपाल, महेश सोन, देवी राम निषाद, टीकाराम कुंजाम,नरेंद्र साहू,ओमप्रकाश बेतकार व अनेक सहायक शिक्षक साथी उपस्थित थे।