कर्राघाटी से राजपूर सड़क बहुप्रतिक्षित मांग हुआ पूरा
इस आवागमन सुविधा के लिए काफी संघर्ष करने के बाद मिली सौगात क्षेत्रवासियों को
नगरी
सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक व मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डाॅ लक्ष्मी ध्रुव के अथक प्रयास से ग्राम राजपुर के वर्षो पुरानी मांग को तत्काल मंत्री महोदय से स्वीकृत कराकर ग्राम कर्राघाटी से राजपुर मार्ग लं. 04 किमी. डब्ल्यू.बी.एम. मार्ग का भूमिपूजन किया । ग्राम राजपुर एवं आसपास के लगभग 08-10 गांव के लोगो ने दिनांक 07.06.2022 को विधायक से मिले विधायक ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आपकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और 12 घण्टो के अन्दर ही विभागीय मंत्री एवं उच्च अधिकारियों से चर्चा कर ग्राम कर्राघाटी से राजपुर मार्ग लं. 04 किमी. डब्ल्यू.बी.एम. मार्ग की स्वीकृति कराई। यह मार्ग ग्राम राजपुर, टांगापानी, घोटगांव, दाबगांव, बटनहर्रा, झुंझराकसा, जामगांव को ब्लाक मुख्यालय से सीधें जोड़ने वाला मार्ग है। इसी मार्ग से उक्त क्षेत्रवासियों का आवागमन नगरी मुख्यालय के होता है। जिसकी स्वीकृति मिलने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। साथ ही राजपुर में वन विभाग की अनुमति से गौठान में पानी की समस्या का निराकरण करते हुए पानी टंकी निर्माण कार्य लागत राशि 1.64 करोड़ का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत राजपुर, उत्तम नेताम जनपद सदस्य राजपुर, भूषण साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी, भानेन्द्र ठाकुर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, कमलेश मिश्रा प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, एल.एल. धु्रव. पी.सी.सी. सदस्य, अमृत लाल नाग वरिष्ठ कांग्रेसी, भूपेन्द्र ठाकुर उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी, के.आर. बोरझरिया, गुलाब सिंह वट्टी, राजू कावड़े, हेमलाल कुंजाम, हुलारसिंह वट्टी, रामभरोस साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कौशिक, राकेश चैबे वन परिक्षेत्र अधिकारी नगरी, हरीश पाण्डेय वन परिक्षेत्र अधिकारी बिरगुड़ी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।