janganmannews

अतिसंवेदनशील वनांचल क्षेत्र पहुंची भाजपा नेत्री प्रेमलता नागवंशी

अतिसंवेदनशील वनांचल क्षेत्र पहुंची भाजपा नेत्री प्रेमलता नागवंशी

नगरी। 9/6/2022

पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रेमलता नागवंशी आज नगरी इलाके के अतिसंवेदनशील वनांचल क्षेत्र के ग्राम खल्लारी पहुंची…इस दौरान भाजपा नेत्री ग्रामीणों से रूबरू हुई,वहीँ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल को आठ वर्ष पूर्ण होने पर…मोदी सरकार के उपलब्धियों को लेकर लोगों में जानकारी दिए…और मोदी सरकार द्वारा एमएसपी बढ़ाकर किसानों के हित में लिए गए फैसले की सराहना करते हुए लोगों की जानकारी दी…वहीँ ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने देश की जनता के लिए लगभग 172 योजनाएं संचालित कर रही है… जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है… लेकिन छग. में कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार की एक भी योजना को जनता तक पहुंचने नहीं दे रही है… लिहाजा प्रदेश की कांग्रेस सरकार के निष्क्रियता के चलते आज छत्तीसगढ़ का विकास कार्य रुक गया है…. छग. में कांग्रेस सरकार झुठ के सहारे चल रही है.. अब उन्हें अपने ही मंत्री, नेताओं पर भरोसा नहीं रहा…हाथ में पवित्र गंगाजल लेकर शपथ लेने वाली भूपेश बघेल सरकार फेल हो चुकी है…. वहीँ भाजपा नेत्री ने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे तमाम योजनाएं प्रधानमंत्री जी की आवास योजना, जल जीवन मिशन योजना,किसानों के सम्मान निधि योजना,गर्भवती महिलाओं के लिए मातृत्व वंदन योजना को लेकर और लोगों को जानकारी साथ ही मितानिन बहनों का गुलाल तिलक लगाकर श्री फल भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया…इस अवसर पर ग्राम खल्लारी के सरपंच तुलाराम नेताम ,बबिता साहू महिला मोर्चा अध्यक्ष मंडल बेलरगांव, सियाबती, प्रमिला, पनकिन,जागेश्वरी, दुर्गेशवरी, अनिता बाई,तिलक राम,चैन सिंह सहित लोग मौजूद रहे…

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News