जनपद कंपलेक्स को लेकर हो रहा है जनपद पंचायत में हंगामा जनपद अध्यक्ष के खिलाफ लगाए गए नारेबाजी
नगरी 11/6/2022
जनपद पंचायत में कॉन्प्लेक्स को लेकर हुए विवाद पहुंचा थाने तक
भाजपा समर्पित जनपद अध्यक्ष के खिलाफ भाजपा समर्थित सदस्यों ने भी लगाए नारे
जनपद पंचायत अध्यक्ष ने 9 तारीख को बुलाई थी बैठक कांप्लेक्स के व्यापारियों को और जनपद सदस्यों को
किस बात को लेकर जनपद सदस्यों के बीच में 10 तारीख को जनपद अध्यक्ष के साथ हुई कहासुनी और बात पहुंच गया थाने तक जनपद सदस्यों द्वारा जनपद अध्यक्ष के द्वारा समान्य सभा की बैठक बुलाई थी जिसमें प्रिय दर्शनीय कांप्लेक्स दुकानदारों को बैठाक में बुलाया गया था जिसको आज जनपद सदस्यों एवं सभापतियों द्वारा बैठक का बहिष्कार किया जनपद सदस्यो ने आरोप लगाया की बेवजह दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है और जनपद सदस्यों द्वारा जनपद अध्यक्ष खिलाफ नारे लगाए जनपद में आजकल जनपद सदस्य उपाध्यक्ष अध्यक्ष के बीच में नगर पंचायत नगरी में जनपद पंचायत द्वारा निर्मित 53 दुकान प्रिय दर्शनीय कांप्लेक्स के मामलों में आए दिन विवादों मैं है जनपद सदस्यों द्वारा आज जनपद पंचायत के सभा हाल में हंगामा खड़ा करते हुए जनपद सभा कक्ष के बाहर निकल कर बैठक का बहिष्कार किया एवं जनपद अध्यक्ष के साथ सभापति व जनपद सदस्यों का तीखी बहस हुई जिसे देखने जनपद में भीड इकट्ठा हो गई थी मामला थाने तक पहुंच गया है जवाबदार जनप्रतिनिधि द्वारा जनपद सदस्य एवं सभापति को जाति व आयोग में केस करने की भीड़ में कह दी जिस का महिला जनपद सदस्य भड़क गए विरोध करते हुए जनपद सदस्यों द्वारा थाने में लिखित शिकायत कर दी है
अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने कहा कि विशेष अधिकार के चलते 1 दिन में मेरे दुवारा बैठक बुलाई गई थी जिसमें दुकानदारों व जनपद सदस्य के बीच में बैठ कर समास्याओं का हल निकालने को लेकर और जनपथ कंपलेक्स को सुंदर बनाने के साथ और बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कांप्लेक्स के ऊपर और निर्माण किया जाने को लेकर चर्चा की जानी थी लेकिन जनपद सदस्यों द्वारा इसका विरोध किया गया जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने कहां की मैंने कम समय में बैठक बुलाने के लिए माफी भी मांगी और हम सब जनपद के परिवार है बैठ कर समास्याओं का हल निकाला लिया जायेगा
इस संबंध में जनपद सदस्य मन्नू यादव से फोन पर चर्चा करने पर कहां की अचानक बैठक बुलाना कहां तक वाजिब है और अध्यक्ष के ऊपर मनमानी करने का आरोप लगाया गया अध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की बात पूछी गई तो इसके बारे में बाद में कुछ कहने को बोला गया