नगरी में हुई शांति समिति की बैठक जनपद सभा हाल में
नगरी
जनपद पंचायत नगरी के सभा हाल में शांति समिति की बैठक चंद्रकांत कौशिक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी मयंक राणा सिंह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे यहां पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि के साथ हिंदू समाज के भी प्रतिनिधि उपस्थित इन सभी की उपस्थिति में अभी चल रहे माहौल को देखते हुए शांति बनाने की बात रखी गई जहां दोनों पक्षों द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए भाईचारा के साथ रहने की बात कही है कुछ व्हाट्सएप के माध्यम से जो गलत टीका टिप्पणी की जा रही है उनकी पहचान कर उनके ऊपर कार्रवाई करने की बात कही गई साथ में नगरी नगर में नशा के कारोबार को लेकर भी चर्चा की गई वहीं रात्रि में 11:00 बजे तक के सभी पान ठेला सभी दुकानों को बंद करने संबंधित चर्चा की गई साथ में सभी ने अपने अपने विचार रखे
नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला ने कहां की आज युवा वर्ग को इन सब चीजों में ना पढ़कर अपने आने वाले भविष्य को देखना चाहिए इस तरह से माहौल से बचकर अपनी पढ़ाई की ओर ध्यान देना चाहिए ना कि ऐसी चीजों में खासकर आज जो मोबाइल के माध्यम से एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाकर माहौल बिगड़ने की कोशिश कर रहे हैं उससे युवा वर्ग को बचना चाहिए
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने अपने उद्बोधन में कहा आज की युवा पीढ़ी आगे का भविष्य तय करेगी और युवा पीढ़ी को चाहिए कि अपने भविष्य के अच्छे निर्माण के लिए इन सब चीजों से दूर रहकर आने वाले अपने भविष्य को जिले में तीन आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों का उदाहरण देते हुए कहां की युवा पीढ़ी को भी इस दिशा में जाना चाहिए साथ अच्छे कामों में अपनी सहभागिता निभाने की बात कहीं
मयंक राणा सिंह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने कहा कि आज जो हालात हैं देश में जिसको लेकर सोशल मीडिया में काफी चीजें वायरल हो रही है जिन को फॉलो करने से हम सभी को बचना चाहिए उल्टे सीधे कमेंट करने पर कमेंट करने वाला भी उतना ही गुनाहगार हो जाता है जितना कि सोशल मीडिया में पोस्ट डालने वाला खासकर आज युवा पीढ़ी सोशल मीडिया में जो सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रहे हैं दुरुपयोग ना कर उसका सही उपयोग किया जाना चाहिए और कानूनी पेच से काफी दूर रहना चाहिए साथ ही आज या युवा पीढ़ी जो नशे की गर्त में जा रहे हैं जिसके लिए समाज जनों को और परिवार के लोगों को उन बच्चों को उस रास्ते से चलने पर रोकना चाहिए
इस बैठक में विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग, नगर व्यवस्था समिति अध्यक्ष नंद यादव, निखिल साहू, शहाबुद्दीन रिजवी, फिरोज खान, मोहम्मद इदरीश ,नदीम अली, आबिद खान, रूपेश साहू, वीरेंद्र निर्मलकर, एस कुमार ,यशवंत साहू, सत्यम भट्ट, कृष्ण कुमार कश्यप, सुनील निर्मलकर ,अश्वनी निषाद, शेखर नायार ,विक्की खनूजा ,अशोक संचेती ,थाना प्रभारी नाग सर के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे