janganmannews

नगर पंचायत नगरी का ट्रैक्टर धमतरी रोड में आइसक्रीम ठेला को ठोका

नगर पंचायत नगरी का ट्रैक्टर जो बिना लाइट के रात 10:00 बजे ठोका का ठेला को

नगर पंचायत नगरी का ट्रैक्टर धमतरी रोड में आइसक्रीम ठेला को ठोका

नगरी 15/6/2022

बिना लाइट के रात में 10 बजे एक कर ले जा रहा था ड्राइवर

ट्रैक्टर में नंबर भी नहीं सरकारी तंत्र ही ऐसी लापरवाही करेंगे तो कहां तक सही

धमतरी नगरी रोड विधायक निवास के कुछ दूर में नगर पंचायत का ट्रेक्टर से आइसक्रीम बेचकर अपने घर जा रहे हैं राकेश रोशन आइसक्रीम वाले के ठेले को पीछे से लाकर लापरवाही पूर्वक चलाते मारी ठोकर वही राकेश रोशन आइसक्रीम वाला ट्रैक्टर के पिछले चक्के में आते आते  अपने आप को बचाया ट्रैक्टर की ठोकर से ठेला रोड के नीचे जा घुसी ठेला में रखे सभी समान रोड पर बिखर गए जिससे काफी नुकसान रोज कमा कर खाने वाले को हुआ वही एक्सीडेंट के बाद लोगों की काफी भीड़ लग गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबसे बड़ी बात बताई गई ट्रैक्टर में लाइट नहीं था और ट्रैक्टर ड्राइवर शायद नशे में था इसकी सूचना नगरी थाने में दी गई सूचना मिलते ही थाने से थाना प्रभारी नाग घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर को थाना ले जाया गया घटनास्थल पर नगर पंचायत के कर्मचारी भी पहुंच चुके थे

नगर पंचायत नगरी का ट्रैक्टर जो बिना लाइट के रात 10:00 बजे ठोका  ठेला को

सबसे बड़ी बात लोगों के मन में चल रही थी लोगों का कहना था इतनी रात नगर पंचायत की ट्रैक्टर बिना लाइट के कहां जा रही थी कुछ लोगों का कहना था कि वार्ड नंबर 1 में चल रहे तलाब अवैध उत्खनन मैं मिट्टी लेने जा रहा था कुछ लोगों का कहना है कि किसी दूसरे का प्राइवेट काम करने जा रहा था  कुछ लोगों का तो कहना यह था कि यहां ट्रैक्टर आखिर रोज रात को इसी रास्ते से कहा जाता है यह जांच का विषय है क्या जांच कर इसका खुलासा किया जाएगा शायद कुछ नहीं होना है नगर पंचायत है

क्या वास्तव में वार्ड नंबर 1 में चल रहे अवैध उत्खनन में मिट्टी परिवहन करने जा रहा था ट्रैक्टर क्या जनप्रतिनिधि द्वारा ही अवैध  मिट्टी खोदने का दिया गया है आदेश

पूर्व पार्षद ने बताया कि नगर पंचायत नगरी में दो परमानेंट ड्राइवरों की नियुक्ति की गई है मगर दोनों ड्राइवर दूसरे विभाग के अधिकारियों की गाड़ी चलाने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं वही नगर पंचायत में डेली वेजेस के ड्राइवरों द्वारा गाड़ी चलाया जा रहा है जिसके चलते कई बार फायर ब्रिगेड ले जाने में असमर्थ ड्राइवरों के कारण आग लगने पर काफी नुकसानी का सामना करना पड़ा था इसकी जवाबदारी किसकी बनती है

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News