janganmannews

दर्दनाक हादसा एक बच्ची समेत दो की मौत

दर्दनाक हादसा एक बच्ची समेत दो की मौत

नगरी

नगरी धमतरी मार्ग दलदली के पास अनियंत्रित होकर वैगनआर पलटी जिसमें बच्ची समेत दो की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब शादी के कार्यक्रम से एक आरक्षक का परिवार कार पर सवार होकर लौट रहा था। घटना में कई कई लोग घायल हो गये हैं। घटना दलदली के पास की है। इस घटना में आरक्षक सहित 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

जानकारी के मुताबिक रायपुर में पदस्थ आरक्षक करेहा गांव से भंडारवाड़ी गांव शादी के लिए गये हुए थे। शादी के कार्यक्रम के बाद आज सुबह आरक्षक अपने परिवार के लोगों के साथ वापर करेहा लौट रहा था। सभी लोग वेगनआर कांर में बैठै हुए थे। आरक्षक के मुताबिक कार उनका ड्राइवर लक्ष्मीनाथ मंडावी चला रहा था। सुबह-सुबह वो काफी तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने पर बैठे लोगों ने कई दफा उसे टोका भी, लेकिन वो नहीं माना, इसी दौरान दुगली से नगरी आने के दौरान कार दलदली जाने के रास्ते में पलट गयी। कार तेज रफ्तार में पलटने के बाद पेड़ से भी टकरा गयी।
इस घटना में आरक्षक के अलावा रोहित नेताम, कसुमलता नेताम, जोहनी मरकाम गंभीर रूप से घायल हो गये, वहीं 3 साल की नेहा नेताम और 32 साल की कीर्ति नेताम की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News