पीकअप वाहन में फंसे घायल चालक को निकालकर उपचार हेतु तत्काल भेजा गया अस्पताल*
धमतरी -18.06.22
*आमदी के पास दो वाहनों में हुई एक्सीडेंट में तत्काल पहुँचे रात्रि गस्त पेट्रोलिंग पार्टी एवं हाइवे पेट्रोलिंग*
*हाइवा एवं पीकअप के बीच हुई थी टक्कर*
पुलिस अधीक्षक श्री प्रंशात ठाकुर के द्वारा दुर्घटना रहित यातायात संचालन एंव सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में कल रात्रि जोनल गस्त चेकिंग पेट्रोलिंग के दौरान निरीक्षक श्री शंकर लाल नवरतन द्वारा आमदी रोड में रात्रि गस्त चेकिंग किया जा रहा था।
उसी दरम्यान सूचना मिली कि आमदी शिव मंदिर के पास एक्सीडेंट हो गई है कि सूचना पर
रात्रि जोनल अधिकारी द्वारा तत्काल मौके में पहुंचकर स्वयं बचाव कार्य में लग गये एवं हाईवे पेट्रोलिंग एवं पेट्रोलिंग वाहन को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया एवं हाइवा वाहन क्र.CG.08.AF 3936 एवं पीकअप वाहन क्र.OD.24 F.5513 में एक्सीडेंट में पीकअप स्टेरिंग में फंसे ड्रायवर को तुरंत निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमतरी रवाना किया गया। इस तरह रात्रि जोनल गस्त चेकिंग अधिकारी श्री शंकर लाल नवरतन द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्टेरिंग में फंसकर असहनीय पीड़ा झेल रहे घायल चालक चालक को मदद पहुचाये, साथ ही यातायात व्यवस्थित किया गया।
साथ हाईवे पेट्रोलिंग को पेट्रोलिंग कर मार्ग में खड़े वाहनो को हटाने का भी निर्देश दिया गया।
धमतरी पुलिस अपील करती है कि मार्ग में गाड़ी खड़ी करने के दौरान पार्किंग लाईट का उपयोग आवश्यक रूप से करें जिससे आचानक होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।