जनपद अध्यक्ष ने किया पुलिया निर्माण का भूमिपूजन
भैंसामुड़ा में जनपद निधि से बनेगा पुलिया
नगरी-18/6/2022
नगरी विकास खंड के ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा में शनिवार को पुलिया निर्माण का भूमिपूजन जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, सभापति श्यामंत बिसेन, सरपंच रामजी मरकाम और वरिष्ठजनों ने संयुक्त रूप से किया।
जनपद सभापति श्यामंत बिसेन ने बताया कि गांव वालों की बहुत पुरानी मांग थी, जिसे मेरे जनपद निधि से निर्माण की स्वीकृति दी गई। सरपंच रामजी मरकाम ने बताया कि बारिश में यहाँ पर गड्ढा हो जाता था, बाढ़ आने से मटियाबाहरा, चारगांव, भैंसामुड़ा, खुदुरपानी के लोगों को आवागमन में दिक्कत होती थी।
दिनेश्वरी नेताम ने ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है हर निर्माण कार्य पर सभी की निगरानी हो। ताकि कोई भी कार्य मजबूत और टिकाऊ हो। गांव में पुलिया निर्माण की स्वीकृति से ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर किया ।
इस अवसर पर सरपंच रामजी मरकाम, उप सरपंच यशोदा सोरी, महावीर ठाकुर, बलिराम नेताम, भावनसिंह मरकाम, हरिशंकर मरकाम, रामाधार मरकाम, राजेन्द्र यादव, मनेश्वर विश्वकर्मा, सुरेश मरकाम, चैतीबाई मरकाम पंच, गायत्री यादव, जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र नेताम एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।