तुंहर पुलिस तुंहर द्वार के तहत के तहत ग्राम वासियों को किया गया जागरूक
*धमतरी 20-06-22
*पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर दुगली थाना द्वारा ग्राम गेदरा कोहिनपारा में गाँव के समस्या निवारण एवं जागरूकता के लिए लगाया गया चलित थाना*
*सामुदायिक पुलिसिंग “तुंहर पुलिस तुंहर द्वार” के तहत के तहत ग्राम वासियों को किया गया जागरूक एवं शिक्षित युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिये किया गया प्रोत्साहित*
*पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा किया जा रहा है सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जागरूकता कार्यक्रम*
पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में एवं अनु.अधिकारी पुलिस नगरी मयंक के नेतृत्व में दुगली पुलिस द्वारा ग्राम गेदरा कोहिनपारा में गाँव के समस्या निवारण के लिए चलित थाना लगाया गया था।
ग्राम गेदरा कोहिनपारा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलित थाना समस्या निराकरण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे।
ग्राम वासियों द्वारा किसी प्रकार का शिकायत नहीं मिला,नागरिकों को साइबर ठगी , पाॅस्को एक्ट, यातायात नियमों कि जानकारी दिया गया,शराब पीकर वाहन ना चलाने, दोपहिया वाहन में हेलमेट पहनने,तीन सवारी ना चलने कि समझाईश दिया गया एवं बैंक फ्राड,चिटफंड कंपनी एवं महिलाओं से संबंधित अपराध के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
मोबाइल ठगी, मोबाइल सप्ताहिक बाजार में चोरी , ऑनलाइन ठगी , बच्चों के मोबाइल पर पेरेंट्स को निगरानी रखने, शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं शासकीय योजनाओं के संबंध में जानकारी दिया गया।
आज के चलित थाना प्रभारी निरीक्षक डी.के.कुर्रे, प्रआर.डोमार सिंह ध्रुव, मनाराम चंद्रवंशी सहित दुगली थाना के पुलिस एवं गेदरा के संरपच सहित गेदरा कोहिनपारा के ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।