केरेगांव से गट्टासिल्ली मार्ग पर पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के निचे पलटा बाल-बाल बचा ड्राईवर
चंद्रभान साहू गट्टासिल्ली नगरी 1/7/2022
केरेगांव से गट्टासिल्ली मार्ग पर पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन पिकअप क्रमांक CG05 AG 7893 गाड़ी मालिक पुरषोत्तम कुमार मरकाम ग्राम गट्टासिल्ली ने बताया कि गट्टासिल्ली सोसायटी से खाद भरकर कोहीनपारा गया था वहां से खाली कराकर वापस लौट रहे थे तभी अचानक पिकअप का स्टेयरिंग फेल होने से केरेगांव से गट्टासिल्ली रोड़ सड़क किनारे पलट गया। सबसे बड़ी बात रही कि कोई अनहोनी नहीं घटित हुई और बाल-बाल बचा ड्राइवर।
50% LikesVS
50% Dislikes