गट्टासिल्ली आमानाला नदी के पास मोटर सायकल पुल से टकराया दो घायल
नगरी गट्टासिल्ली 1/7/2022
गट्टासिल्ली आमानाला नदी के पास मोटर सायकल सवार पुल से टकराने से एक का पैर टूटा और सर में चोट आई है और दूसरे को मामूली चोट आई है । जिसे शिवकुमार परिहार,मो.जावेद मेमन नटवर नेताम के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गट्टासिल्ली लाया गया । जिसे प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए 108 से धमतरी रिफर किया गया ।घायल भानपुरी हल्बा जिला कांकेर निवासी बताये जा रहे है ।
50% LikesVS
50% Dislikes