
कन्हैया लाल की निर्मम हत्या को लेकर पूरा नगरी सिहावा क्षेत्र पूर्ण रूप से रहा बंद
नगरी 2/7/2022
दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या को लेकर श्री राम हिंदू संगठन ने नगरी सिहावा बेलर बंद का किया ऐलान पूरा सिहावा क्षेत्र रहा बंद के समर्थन में
सभी व्यापारी बंधुओं अपनी प्रतिष्ठा में बंद कर दी समर्थन
सुबह से शाम तक
शाम को 6:00 बजे साउंड सिस्टम के माध्यम से हिंदू संगठन के लोगों ने सभी का किया धन्यवाद
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के गाड़ी दिनभर नगर भ्रमण करती रही
राजस्थान प्रदेश के उदयपुर में 28 तारीख को दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या को लेकर श्री राम हिंदू संगठन नगरी द्वारा बंद का ऐलान किया गया था आज सुबह से हिंदू संगठन के लोग नगरी सिहावा क्षेत्र के सभी गांव में शांतिपूर्ण ढंग से व्यापारियों से निवेदन कर बंद का समर्थन करने कहा जिसको लेकर व्यापारियों ने भी पेट्रोल पंप होटल स्कूल दारु भट्टी के साथ अपने संपूर्ण प्रतिष्ठा ने बंद कर इस निर्मम हत्या के विरोध में अपना समर्थन दिया हिंदू संगठन के लोग सुबह से ही मोटरसाइकिल में निकलकर धन को सफल बनाने में लगे हुए हैं विकास बोहरा निखिल साहू संत कोठारी सुनील निर्मलकर एस कुमार राजा पवार आतिश देवांगन प्रशांत साहू यश जैन सौरभ नाग तरुण साहू विकास जैन द्रविड़ नाग निखिल नेताम नरेंद्र साहू नमन पटेल गज्जू शर्मा जानू तिवारी रुपेंद्र साहू एवं समस्त हिंदू संगठन के लोग
उमरगांव हिंदू संगठन के लोग बंद का आह्वान करते हैं

इस बंद में भाजपा के लोग कहीं पर नहीं दिखे जिस को लेकर चर्चा का विषय बना रहा क्या नगरी के साथ-साथ पूरे ब्लॉक में भाजपा का समर्थन नहीं था था तो भाजपा के नेता क्यों बंद कराने के लिए नहीं दिखे
इस विषय में हमने एक भाजपा नेता से चर्चा किया तो अपने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नगरी के भाजपा ग्रुप में भाजपा कार्यकर्ताओं को बंद में समर्थन देने का कोई सूचना नहीं मिला ना ही पर्सनल फोन करके समर्थन करने के लिए कहा गया जबकि धमतरी में भाजपा के नेता बंद कराने में घूमते नजर आए