शिक्षक मांग को लेकर बच्चो ने किया सड़क जाम तब मिला शिक्षक
नगरी 8/7/2022
शिक्षक के नियुक्ति के बाद किया गया आंदोलन समाप्त
आंदोलन समाप्त करवाने पहुंचे थी पुलिस
बहुत समय से शिक्षक की मांग की जा रही थी
नगरी ब्लाक के पूर्व माध्यमिक शाला बीरगुड़ी में कई दिनों से शिक्षक की मांग को लेकर पालको के द्वारा बिओ ऑफिस जाकर मांग की जाती रही ,उसके बाद बीओ के द्वारा कल दिनांक 07/07/22 नियुक्ति का आश्वासन दिया गया था जोकि कल तक कोई भी शिक्षक नहीं पहुंचे तब शुक्रवार को स्कूली बच्चों के पालकों ने स्कूल में ताला जड़कर बच्चों के साथ चक्का जाम करने मुख्य सड़क पहुंचे और चक्का जाम कर दिया जिसके चलते गाड़ियों की लाइन लग गई पुलिस प्रशासन को भी वहां पहुंचकर बच्चों और चालकों को समझाते रहे मगर सभी अपनी जीद पर अड़े हुए थे जब तक शिक्षक की व्यवस्था नहीं की जाएगी चक्का जाम जारी रहेगा जिसमें मुख्य रुप से सरपंच आदर्श ग्राम पंचायत बीरगुड़ी अनीता मरकाम , अकबर कश्यप ,विशेश्वर यादव ,मदन सरोज, मोहित जैन डॉकेंद्र कश्यप, संजय शांडिल्य दिनेश साहू, मनोज कश्यप , राजेश कश्यप, बिशरी कुंजाम कुलजन राजपूत ,गिरधारी साहू एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से लगभग 1 घंटे के बाद बीओ ऑफिस से एक शिक्षक नियुक्त कर तुरंत स्कूल भेजा गया तत्पश्चात बच्चों ने चक्का जाम समाप्त किया
जिसको लेकर भाजपा नेता अकबर कश्यप ने कहा की शिक्षक की नियुक्ति के बार-बार मांग किया जा रहा था मगर शिक्षा विभाग द्वारा अनदेखी किया जा रहा था जिसको लेकर बच्चों और पलकों में काफी आक्रोश था शिक्षा अधिकारी के द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार कल शिक्षक की नियुक्ति हो जानी थी मगर नहीं की गई केवल झूठा आश्वासन देकर खानापूर्ति किया जा रहा था जिसके चलते बच्चे और पालक रोड की लड़ाई लड़ने के लिए मन में ठान कर चक्का जाम कर दिया तब कहीं जाकर शिक्षा विभाग की नींद खुली और एक शिक्षक को तत्काल स्कूल में भेजा गया अकबर कश्यप ने कहा जब शिक्षक नहीं दे सकते थे तो झूठा आश्वासन क्यों दिया गया था
कुछ लोगों ने कहा अभी धमतरी जिला में जगह-जगह शिक्षक के लिए बच्चे आ रहे हैं रोड पर तब किया जा रहा है शिक्षक की नियुक्ति तो बिना आंदोलन करें क्यों नहीं की जाती शिक्षक की नियुक्ति