janganmannews

सीबीएसई इंग्लिश मीडियम प्रयोगिक प्राथमिक शाला स्कूल बना बच्चों के लिए टापू

सीबीएसई इंग्लिश मीडियम प्रयोगिक प्राथमिक शाला स्कूल बना बच्चों के लिए टापू

अशोक संचेती नगरी 11/7/2022

भरे हुए पानी में बच्चे के पैर के पास सांप देखने के बाद स्कूल में दहशत का माहौल

क्या इस स्कूल को लेकर हमारे जनप्रतिनिधियों के साथ शासन प्रशासन की कोई जवाबदारी नहीं बनती कि छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य संवारा जाए

170 बच्चे जो नगरी ब्लाक गांव से इंग्लिश मीडियम पढ़ने यहां आते हैं उनके लिए बड़ी समस्या

वैसे शिक्षा के व्यवस्था के लिए नगरी ब्लाक के स्कूलों में आंदोलन करने पर ही अधिकारी दे रहे हैं ध्यान ताजा उदाहरण बिरगुडी स्कूल का जहां शिक्षक के लिए किया गया चक्का जाम तब मिला शिक्षक

प्रयोगिक प्राथमिक शाला सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल नगरी का नजारा बड़ा ही अद्भुत लग रहा है बच्चों के लिए वहां भवन टापू नुमा लग रहा है वहीं 170 बच्चों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है जो बच्चे काफी छोटे छोटे हैं इस भरे हुए पानी को पारकर बड़ी मुश्किल से अपने क्लास रुम तक पहुंच रहे हैं आज उस समय स्कूल में दहशत का माहौल बन गया जब भरे पानी में एक बच्चे के पैर के पास सांप दिखा जिसे देख बच्चों में दहशत उत्पन्न हो गई कुछ बच्चे तो स्कूल से वापस घर जाने की जीद करने लगे और रोने लगे जिसे देखकर आखिर जाकर स्कूल के शिक्षकों ने मामला संभाला वहीं कुछ पालक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आए थे हादसे को देख अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के छोड़ने के बजाय वापस लेकर जाने लगे तभी पालक समिति के कुछ सदस्य भी वहां पहुंचे सभी ने इस समस्या से निजात पाने के लिए चर्चा की चर्चा के दौरान का पालको में काफी गुस्सा नजर आया और अपने बच्चों की भविष्य की चिंता करते हुए शिक्षा विभाग में बैठे अधिकारियों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार स्कूल की समस्या को लेकर इसकी शिकायत की जा चुकी है पहले ही बहुत सारी समस्या इसी स्कूल में है और अब बारिश के दिनों में पानी भर जाने से बच्चों के आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा तो बच्चों को कैसे स्कूल भेजें यह चिंता हम पलकों को सता रही है यह माजरा देखकर इस समस्या को जल्द दूर किया जाना चाहिए मगर कोई सुनने वाला देखने वाला नहीं वही पालक़ो का कहना है कि अगर व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि इसके लिए हमें अगर आंदोलन करना पड़ेगा तो हम आंदोलन भी करेंगे

वास्तव में एक तरफ देखा जाए तो शासन प्रशासन जनप्रतिनिधि शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षा को ऊपर उठाने के लिए बड़े-बड़े भाषण देते नजर आते हैं मगर शासकीय प्राथमिक शाला इंग्लिश मीडियम सीबीएसई स्कूल जो नगरी ब्लाक में एकमात्र बच्चों को इंग्लिश पढ़ाने के लिए स्कूल स्थापित किया गया उसकी व्यवस्था इतनी लाचार है कि आज यहां स्कूल को देखने से वास्तव में टापू नुमा लग रहा है क्या यही शासन प्रशासन का उच्च शिक्षा देने की व्यवस्था है एक तरफ तो शासन प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर हिंदी मीडियम स्कूल को हसिया में डालकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया था मात्र अंग्रेजी माध्यम के स्कूल के लिए तो क्या यहां जो बच्चे पढ़ रहे हैं उनको पूरी सुविधा के साथ शिक्षा लेने का अधिकार नहीं या फिर कोई अनहोनी घटना घट जाए सब शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ब्लॉक में बैठे बड़े अधिकारी जिला में बैठे अधिकारी अपनी गहरी निंद्रा से जागेंगे
यहां से पानी बाहर निकालने की कोई सुविधा नहीं होने के चलते पानी का भराव हो जाता है

पालक समिति के सदस्य हृदय साहू ने कहां

की आज जो स्कूल की स्थिति है बरसात के दिनों में जो बच्चों के लिए काफी चिंताजनक नजर आ रहा है एक तरफ धमतरी जिला के कलेक्टर बगल में बन रहे आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को सप्ताह में 1 दिन देखने आते हैं मगर यहीं बगल में चल रहे सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल की तरफ झांक कर भी नहीं देखना कहां तक सही है क्या यहां की अव्यवस्था अधिकारी जनप्रतिनिधि को नहीं दिखती यहां कुछ राजनीतिक से जुड़े ठेकेदार ही काम कर रहे हैं जिनको भी शायद छोटे-छोटे बच्चों की इंग्लिश मीडियम स्कूल की हालत नहीं दिखती होगी

शिक्षा अधिकारी ने कहा

इस विषय में हमने शिक्षा विभाग के अधिकारी से मोबाइल से चर्चा की तो उनका कहना है कि नगर पंचायत को इसकी सूचना दी जा चुकी है और जल्द ही वहां नाली का निर्माण कर इस समस्या को दूर किया जाएगा

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News