janganmannews

कोटेश्वर धाम में सावन महोत्सव कल से शुभारंभ

कोटेश्वर धाम में सावन महोत्सव कल से शुभारंभ

नगरी 12/7/2022

नगरी क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री भीमा कोटेश्वर महादेव ग्राम कोटाभर्री में विराजीत स्वयंभू ज्योतिर्लिंग श्री भीमा कोटेश्वर महादेव में इस वर्ष श्रावण मास में भव्य सावन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित है जिसका शुभारंभ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 13 जुलाई कोे श्री भीमा कोटेश्वर महादेव की विशेष पूजा अर्चना के साथ आरंभ होगा तथा पूरे सावन मास में शंभू ज्योतिर्लिंग श्री भीमा कोटेश्वर महादेव की पूजा अर्चना अभिषेक हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न होंगे तथा दूरस्थ अंचलों से पधारे कांवरियों व श्रद्धालुओं के लिए ठहरने ,भंडारे की विशेष व्यवस्था समिति की ओर से भी किया गया है तथा सावन मास के प्रत्येक सोमवार को श्री भीमा कोटेश्वर महादेव की पूजा अर्चना अभिषेक हवन का कार्यक्रम होंगे ततपश्चात महाप्रसादी वितरित किये जायेंगे।सावन मास में कोटेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार हवन पूजन होगा। कोटेश्वर समिति केपदाधिकारी अर्जुन मरकाम , मदन नाग, डोमार सिंह ध्रुव मुकेश बघेल ,हरख मंडावी, मुरारी ग्वाल, राजू कावड़े,, डेविड ठाकुर कुलदीप साहू ,बंसी सोरी, सुकालू निर्मलकर कृष्ण कुमार भास्कर दशरथ नेताम ,हुलार ठाकुर,लेखराम साहू ने श्रद्धालुओं से अपील कर सावन महोत्सव का लाभ उठाने की है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News