बोल बम सेवा समिति द्वारा सिहावा कणेश्वर धाम में कल से कांवरियों के लिए भंडारे का शुभारंभ
नगरी 13/7 /2022
महानदी के उद्गम स्थल पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 14,07,22 दिन गुरुवार से भव्य भंडारा का शुभारंभ किया जा रहा है
सावन महीने की पावन तिथि सिहावा वनांचल में प्रत्येक वर्ष की भांति हर्षोल्लास से भव्य भंडारा का आयोजन किया जाना है, जिसमें प्रदेश के अनेकों क्षेत्रों से श्रद्धालु जन कांवरियो का आवाजाही रहता है, शास्त्रों में लेख है कि महानदी की पावन जल भगवान शिव को अभिषेक कराने के लिए अति पवित्र माना जाता है। प्रदेश के साथ-साथ उड़ीसा अन्य स्थानों से श्रद्धालु काफी बड़ी जनसंख्या में आते हैं। बता दें कि श्रद्धालुओं की सेवा स्वरूप भव्य भंडारा का आयोजन 30 दिनों के लिए किया जाता है, आयोजक बोल बम सेवा समिति नगरी सिहावा का कहना है कि श्रद्धालुओं की तांता लगने से हमें और अधिक उमंग से कार्य करने की प्रबल इच्छा होती है। वही बोल बम सेवा समिति नगरी सिहावा समस्त सदस्यों ने समस्त प्रदेश एवं अन्य स्थानों के श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित क्या है। महानदी के उद्गम स्थल कणेश्वर धाम आकर भगवान शिव के प्रसादी ग्रहण करें और हमें सेवा का मौका दें