janganmannews

मछली पकड़ने गए युवक की लाश मिली 20 घंटे बाद

मछली पकड़ने गए युवक की लाश मिली 20 घंटे बाद

नगरी 14/7/2022

सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूमका का महानदी पुल मैं मछली पकड़ने के लिए अपने भाई और दोस्तों के साथ वासुदेव यादव पिता आशुलाल यादव भूमका महानदी में कल दोपहर को मछली पकड़ने गया था और बहते पानी में जाल डालते के वक्त पानी के बाहों में वह आ गया जिसकी सूचना सिहावा थाने को लगी तो तुरंत सूचना मिलते ही सिहावा थाना प्रभारी सहित टीम पहुंचकर नदी में बहे युवक को काफी देर तक खोजबीन की गई वही धमतरी से गोताखोरों की टीम भी जल्द बुला ली गई थी नहीं गोताखोरों की टीम भी युवक की तलाश में जुटी हुई थी घटना के 20 घंटे कड़ी जद्दोजहद बाद युवक की लाश बरामद की गई घटना स्थल से 200 मीटर दूर नदी में मिला अभी तेज बारिश के चलते सभी नदी नाले काफी उफान पर हैं जहां पर इस तरह से मछली पकड़ने वालों का नजारा देखा जा सकता है नहीं वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था ना कोई समझाने वाला

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News