janganmannews

अवैध रूप से शराब परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार

अवैध रूप से शराब परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार

 


धमतरी -17-07-22

*बिरेझर पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर,अवैध रूप से शराब परिवहन करते 02 आरोपी को किये गिरफ्तार*

 

*आरोपी के कब्जे 48 पौवा देशी मशाला शराब तथा 48 पौवा देशी प्लेन शराब एवं एक मोटर सायकल किये जप्त*

*अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक धमतरी ने दिये थे सक्त निर्देश*

पुलिस अधीक्षक धमतरी  प्रशांत ठाकुर के द्वारा असामाजिक एवं अपराधिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये थे

इसी क्रम में थाना कुरूद के चौकी बिरेझर पुलिस को मिली मुखबिर सूचना कि दो व्यक्ति कोड़ेबोड़ आलेखुंटा के मध्य रोड से मोटर सायकल में अवैध शराब परिवहन करते ले जा रहा है कि तस्दीकी हेतु बिरेझर प्रभारी द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ रवाना किये मुखबीर के बताये अनुसार कोड़ेबोड़ आलेखुंटा के मध्य रोड के पास घेराबंदी कर आरोपी रामानंद तिवारी पिता नागेन्द्र तिवारी उम्र 50 वर्ष साकीन ग्राम-बाये, थाना-गढ़वा, जिला-गढ़वा, झारखंड एवं रोहित भूइया, पिता जिलवाहन भूइया उम्र 39वर्ष, साकीन ग्राम खड़गपुर, थाना हरिहरगंज,जिला पलामू, झारखंड दोनों का हाॅल पता किरण रेस्टोरेंट नारी ,कुरूद जिला धमतरी (छ. ग.) को पकड़कर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपी के कब्जे से 48 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 3840/- तथा 48 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 5280/ कुल 17.250 लीटर कुल कीमती 9120/- रूपये एवं इस्तेमाली मोटर सायकल कीमती करीबन 25,000/- रूपये कुल जुमला कीमती 34120/-रुपये जप्त कर चौकी बिरेझर मे अप. क्र.459/22 एवं धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिरेझर उनि.गोवर्धन सिंह ठाकुर, प्रआर.शेषनारायण पान्डेय,प्रआर. प्रमोद पान्डेय,आर. भगवानी साहू,आर. विमल पटेल का विशेष योगदान रहा।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News