janganmannews

50 पौवा देसी शराब सहित एक व्यक्ति को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार

50 पौवा देसी शराब सहित एक व्यक्ति को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी -21-07-22

*अवैध शराब परिवहन कर रहे व्यक्ति को मगरलोड पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*आरोपी के कब्जे 43 पौवा देशी प्लेन शराब तथा 07 पौवा देशी मशाला शराब जप्त आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही*

*पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को असामाजिक,अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दिये गए हैं सख्त निर्देश*

पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के द्वारा असामाजिक एवं अपराधिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये थे।

इसी क्रम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी.कुरूद के नेतृत्व में थाना प्रभारी मगरलोड को मुखबीर के माध्यम से सूचना कि एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर ग्राम अरौद देवा सायकल स्टोर की ओर जा रहा कि तस्दीकी व वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ रवाना किये मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम अरौद के पास संदेही कमलेश साहू पिता सुखराम साहू उम्र 45 साल निवासी अरौद थाना मगरलोड जिला धमतरी को पकड़कर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपी के कब्जे से 43 पौवा देशी प्लेन शराब 07 पौवा देशी मशाला जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना मगरलोड में अपराध क्र. 165/22 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में सउनि. तेजु राम सिन्हा ,आर.चंद्रहास मनहरे , गजानंद साहू , कमल घृतलहेर एंव महिला आर.डुमेश्वरी भोयर का विशेष योगदान रहा ।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News