janganmannews

अज्ञात शव कि अभी तक नहीं हुई पहचान

अज्ञात शव कि अभी तक नहीं हुई पहचान

नगरी 22/7/2022

इस फोटो को देखकर अगर कोई पहचानते हो तो दुगली पुलिस से संपर्क करें

थाना दुगली कौहाबाहरा जिला धमतरी के मर्ग क्र० 37/20 में अज्ञात मृतिका उम्र करीबन 45-50 वर्ष की घटना स्थल ग्राम गुहाननाला मुख्य मार्ग धमतरी नगरी पर किसी अज्ञात वाहन द्वारा एक्सीडेंट कर देने से पड़ी थी , जिसे 108 वाहन द्वारा धमतरी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया था। जिसकी ईलाज दौरान 25.11.2020 को मृत्यु हो गई थी।
उक्त अज्ञात मृतिका की पहचान एवं उसके परिजन की पतासाजी हेतु समस्त तरीके से प्रयास किया गया है ,लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है ।

अज्ञात महिला के शव का हुलिया गोल चेहरा , रंग सावली, बाल अधपका , बाल घुघराले दिखने में निम्न मध्यम गरीब परिवार की परिधान / साड़ी पहनी हुई उम्र 45-50 वर्ष की है,
अतः इस फोटो को देखकर कोई पहचान कर सके तो तत्काल सूचित करें

थाना प्रभारी दुगली  ने आम जनों से निवेदन किया है कि अगर इस महिला को पहचानते हैं तो इस नंबर पर संपर्क करें मोबाइल नंबर 9479191327
 

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News