janganmannews

विधानसभा 2022 चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए एडीएम वित्त व एसपी नॉर्थ गुलरिया थाने का किया निरीक्षण

विधानसभा 2022 चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए एडीएम वित्त व एसपी नॉर्थ गुलरिया थाने का किया निरीक्षण

गोरखपुर। आगामी विधानसभा 2022 चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने अपने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि थानों पर पहुंचकर थानेदार को अवगत कराएं कि उनके क्षेत्र में पढ़ने वाले मतदान केंद्रों की क्या स्थिति है और अब तक सुरक्षा की दृष्टि से क्या तैयारियां की गई हैं उस के अनुपालन में एडीएम वित्त /उप निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी गुलरिया थाने पहुंचकर थाना अंतर्गत पड़ने वाले मतदान केंद्र के संबंध में अवगत होते हुए थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जिससे विधानसभा 2022 चुनाव सकुशल संपन्न कराया जा सके वल्नरेबिलिटी मैपिंग के परिप्रेक्ष्य में चिन्हीकरण एवं प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करे
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वल्नरेबल एरिया व क्रिटिकल बूथों के विवरण तथा संबंधित सूचनाओं का भली-भांति अध्ययन कर ऐसे मतदान स्थलों का निरीक्षण कर अपूर्ण कार्य पूरे कराने का निर्देशित किया
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के प्रकरण, रूट चार्ट के अनुसार कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया।अपने क्षेत्र में आने वाले समस्त क्रिटिकल बूथों का मौके पर जाकर निरीक्षण करें। ऐसे कारकों की पहचान की जाए जो मतदान वाले दिन मतदान को प्रभावित कर सकते हैं। उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे मतदान स्थलों की सूची तैयार कर तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए
यदि मतदान के समय किसी भी प्रकार का कोई अवरोध अथवा किसी समूह विशेष को डराने अथवा दबाव डालने का कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो तत्काल उस पर कार्यवाही करते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं। गुंडा एक्ट इत्यादि में शामिल रहे शरारती तत्वों पर निगरानी रखी जाए। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रह सके और विधानसभा 2022 चुनाव सकुशल संपन्न हो सके।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News