अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी
नगरी27/7/ 2022
आज नगर पंचायत नगरी में विशाल रैली निकाला गया जिसमें शासन के खिलाफ नारे लगाए गए
तीसरे दिन भी जारी रहा हड़ताल नगरी -रावणभाठा मैदान नगरी में पांच दिवसीय हड़ताल पर बैठे अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल, आज तीसरे दिन भी जारी रही ।कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय गीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार से शिक्षक सरोज कश्यप के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के वंदना किया गया। आज के महिला वर्ग के कर्मचारी अधिकारी मुख्य अतिथि के आसंदी पर विराजमान थे श्रीमती ममता प्रजापति ,सुलोचना नाग, कृष्णा ध्रुव, टोमीन साहू ,संध्या साहू, ईश्वरी ध्रुव, चंद्र कुमारी नवरंगे,शशि सिन्हा, स्नेह लता कुर्रा थे। कल की अपेक्षा आज अधिक लोगों ने उपस्थिति दर्ज की और शासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की गई ।प्रदेश के 76 विभिन्न संगठनों के द्वारा हड़ताल का समर्थन किए जाने से कई विभागों में ताले लटके रहे और पूरी तरह से सरकारी कामकाज ठप रहा। फेडरेशन के हड़ताल को समर्थन देने के लिए गजेंद्र नायब तहसीलदार नगरी फेडरेशन के मंच पर उपस्थित होकर हड़ताल का समर्थन किया एम एल नेताम प्राचार्य एसके प्रजापति प्राचार्य दिनेश साहू ,वन कर्मचारी अध्यक्ष ,श्रीमती शैल चंद्रा प्राचार्य सुरेश ध्रुव नेताओं ने अपने संबोधन में भूपेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला हड़ताल का असर सभी कार्यालयों में देखने के लिए मिल रहा है। कई विभाग के अधिकारी तो स्वयं हड़ताल में बैठे हुए हैं। जिससे उनके कार्यालय में भी ताला लटका हुआ है ।संयोजक डोमार सिह ध्रुव ने शासन के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी शासकीय स्कूल भी बंद रहे अनुभवी अधिकारी राजस्व कार्यालय जनपद पंचायत कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी हड़ताल के समर्थन में बंद रहे कार्यालय में सही और सन्नाटा छाया हुआ था कई कई लोग कार्यालयों में विभिन्न कार्य से पहुंचे हुए थे लेकिन कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा ।आज कर्मचारी अधिकारियों की उपस्थिति2878 रही।