janganmannews

किसानों ने भुकुर्रा बाबा में पूजा अर्चना कर अच्छी फसल की कामना की

किसानों ने भुकुर्रा बाबा में पूजा अर्चना कर अच्छी फसल की कामना की

चंद्रभान साहू गट्टासिल्ली 28/7/2022

परम्परानुसार इस वर्ष भी नगरी ब्लाक के ग्राम सारंगपुरी (करैहा) में हरेली त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम सुबह गांव के भुकुर्रा बाबा के प्रांगण में चांवल दाल लेकर सभी किसानों ने एकत्रित हुए और पूजा अर्चना कर अच्छी फसल की कामना की गई। तत्पश्चात यादवों व बैगाओं द्वारा बनाए गए वन औषधीय जड़ी बूटियों को सभी किसानों को वितरित किया गया वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यह औषधि बैलों को खिलाने में एक बिमारी से भी बचाया जा सकता है। इस तरह हर साल यह औषधि को बनाया जाता है जिससे यह औषधि को लेने के लिए बड़ी संख्या में किसानों का सुबह से ही भुकुर्रा बाबा के दरबार में डटे हुए रहते हैं ।इसके बाद सभी किसानों ने अपने -अपने घरों में उनकी औजार को पानी में धोकर पूजा में शुरू होता है किसान हरेली त्यौहार के दिन काम पर नहीं जाते घर पर ही खेत के औजार व उपकरण जैसे नांगर, गैंती, कुदाली, रापा,सब्बल, इत्यादि की साफ सफाई कर पूजा की जाती है और चांवल पिसान से बने चिला रोटी को औजारों पर चढ़ाया गया।साथ ही बैलों व गायों की भी इस शुभ दिन कर पूजा की जाती है। इस त्यौहार में किसानों ने अपने -अपने खेतों व घरों में सुबह नीम की पत्तियां लगाईं जाती है। इस अवसर पर बैगा श्री सुखराम नेताम, भावसिह ठाकुर, हरिकलाल सलाम, राधेश्याम नेताम, जोहन नागवंशी, महादेव सलाम, महेन्द्र कुमार, दुबेंद्र कुमार, मोहित कुमार, डोमन साहू, नारद साहू, उत्तम नेताम, चन्द्रभान साहू, उदेराम नेताम, गोपेन्द्र कूमार, शिवलाल, किशोर कुमार, निरघत यादव, राजू राम साहू, बंशीलाल मरकाम, सुरजभान आदि लोग उपस्थित थे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News