शिक्षक की मांग को लेकर किया चक्काजाम और स्कूल में जड़ा ताला

नगरी 2/8/2022
नगरी ब्लाक के स्कूलों में शिक्षक का अभाव आश्वासन दे रहा है ध्यान न प्रशासन
शिक्षा विभाग के अधिकारी सिर्फ भाषण देने में व्यस्त
1 हफ्ते का समय दिया गया इन बच्चों को शिक्षा की व्यवस्था के लिए
क्या हड़ताल करने के बाद ही शिक्षा की व्यवस्था होगी
तो क्यों होता है अधिकारियों की समीक्षा बैठक
नगरी ब्लाक के हाईस्कुल सियारीनाला मे शिक्षक मांग को लेकर छात्र छात्राओ एवं पालको के द्बारा स्कुल मे ताला जड़ कर नरहरपुर धमतरी मार्ग अमलीपारा चौक मे चक्का जाम किया गया शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई वही उनका कहना है कि जब तक शिक्षक की मांग पूरी नहीं की जाती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा खाली पद प्राचार्य के पद के साथ इन मिशन का भौतिकि लेक्चरर की पद अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान ,सहायक 3 तीन पद ब्यायाम शिक्षक, ग्रंथापाल शिक्षक की आवश्यकता है।
शिक्षकों के नहीं होने से पढ़ाई करने में काफी असुविधा का सामना किया जा रहा है पालको ने कहा कि शासन-प्रशासन एक तरफ तो शिक्षा के लिए बड़े-बड़े कदम उठाने की बात करती है मगर जमीनी स्तर पर देखा जाए तो कुछ भी कार्य नहीं होता है अधिकारी कर्मचारी ऑफिस में बैठकर यहां के शिक्षक को वहां वहां के शिक्षक को वहां डाल कर खानापूर्ति कर दिया जाता है जिसके चलते नगरी ब्लाक के सभी स्कूलों में शिक्षक का अभाव देखा जा रहा है। वहीं चक्का जाम के चलते जिसके चलते आने जाने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा