janganmannews

सुनील निर्मलकर बने नवआनंद कला मंदिर नगरी के अध्यक्ष बधाई का लगा ताता

सुनील निर्मलकर बने नवआनंद कला मंदिर नगरी के अध्यक्ष बधाई का लगा ताता

नगरी 16/8 2022

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर व्यवस्था द्वारा व्यवस्था के तौर पर नव आनंद कला मंदिर नगरी अध्यक्ष का चयन किया गया जहां सर्व सहमति (टॉस्क) के माध्यम से सुनील निर्मलकर को अध्यक्ष बनाया गया नगर के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि नव दुर्गा विजय दशमी महोत्सव के समस्त कार्यो का उत्तरदायित्व युवा वर्ग को सौंपा गया है। अध्यक्ष नवा आनंद कला मंदिर अपनी पूरी बॉडी का गठन कर नगर व्यवस्था को इतला करेगी साथ निर्मलकर ने कहा की इस वर्ष भी नगर वासियों के सहयोग के माध्यम से कार्यक्रम को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे नगर पंचायत के अध्यक्ष  आराधना शुक्ला नगर व्यवस्था अध्यक्ष नंद यादव, सचिव प्रदीप जैन,ज्वाला साहू,सुरेश साहू सुरेश सर्वा, भरत निर्मलकर, श्रवण नाग, गौरव तिवारी संत कोठारी सतीश देवांगन जसपाल खनूजा नरेंद्र साहू एस कुमार साहू मुकेश संचेती यशवंत साहू राजीव साहू दीपेश निषाद नरेंद्र नाग अश्वनी निषाद भूपेंद्र साहू नेहा बोहरा अभिषेक जैन, एवं नगर के गणमान्य उपस्थित रहे एवं समस्त नगरवासियों ने सुनील निर्मलकर को अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News