गोरेगांव में लगा ग्रामीणों को बूस्टर डोज
नगरी 21/8/2022
नगरी समीपस्त ग्राम गोरेगांव में स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरोना टीकाकरण एवं बूस्टर डोज लगवाने की मुहिम चलाया गया । तथा गोरेगांव में 2 जगह शिविर आयोजन किया गया
जिसमें 150 से अधिक ग्रामीणों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और टीका लगवाया।
वही ग्राम पंचायत गोरेगांव के आश्रित ग्राम सामतरा, टेंगना में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा रंगमंच सामतरा में शिविर आयोजन किया गया जिसमें सामतरा टेंगना के 100 से अधिक ग्रामीणों ने टीकाकरण अभियान में शामिल होकर टीका लगवाया ।
इस टिकाकरण अभियान में राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत गोरेगांव के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर संगीता देवांगन (सी. एच. ओ.) पूनम चंद्रवंशी,खेमिन साहू, कीर्ति कंवर (आर. एच. ओ.) मितानीन गीता हेमने, गीता ध्रुव, सुलोचना ध्रुव, शिक्षिका दुलेश्वरी चंद्रवंशी, उषा साहू, चंद्रप्रभा साहू
तथा राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष जातेश सोन,उपाध्यक्ष जयदेव यदुराज, सचिव हरेंद्र चिंडा, त्रिलोक ध्रुव, अनिल कश्यप, मधुसूदन नाग सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।