मोटरसाइकिल एवं किराना दुकान में चोरी करने वाले चोर चोर पुलिस के हत्थे
धमतरी -:29-08-22
*थाना कुरूद एवं साईबर सेल की संयुक्त कार्यवाही मोटर सायकल एवं किराना दुकान में चोरी करने वाले चार आरोपियों को किये गिरफ्तार*
*थाना कुरूद क्षेत्रांतर्गत ग्राम चर्रा एवं देवरी के किराना दुकान में,ग्राम कोकडी,बानगर में आरोपियों द्वारा की गई थी चोरी*
*पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा आरोपियों पर त्वरित कार्यवाही के दिये गए थे निर्देश*
पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन , एसडीओपी. कुरूद अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना कुरूद एवं सायबर सेल का संयुक्त टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी हेतु दिशा निर्देश दिये जाने पर
*आरोपी हुमेश उर्फ गोपू कुर्रे पिता स्व० कृष्णकन्हैया कुर्रे उम्र 18 वर्ष दो माह निवासी टिकरापारा बानगर , ओमप्रकाश उर्फ रांगा नवरंगे पिता मोहन लाल नवरंगे उम्र 32 वर्ष निवासी सतनामी पारा कोकडी ,विनय कुमार साहू पिता देवनाथ साहू उम्र 20 वर्ष निवासी टिकरापारा बानगर ,भुनेश्वर कुमार नवरंगे पिता सीता राम नवरंगे उम्र 20 वर्ष निवासी सतनामी पारा कोकडी को बारिकी से पूछताछ करने पर बताये कि हुमेश कुर्रे भुनेश्वर कुमार नवरंगे दोनो मोटर सायकल होण्डा ड्रिम युगा क्र० CG 05 S 5389 में ग्राम सिंगपुर तरफ घुमने के लिये गये हुये थे कि सिंगपुर के पहले मारागांव मोहेरा जाने के मोड के पास रोड किनारे में खड़ी एक सिल्वर रंग का हिरो स्प्लेण्डर प्लस क्र ० CG 05 AF 7636 को चोरी कर लाये थे और उस मोटर सायकल को हुमेश कुर्रे अपने घर में छुपाकर रखा है।
आरोपी . हुमेश उर्फ कुर्रे से एक शंकरभोग कंपनी का 15 लीटर तेल , एक एबीस गोल्ड कंपनी का 01 लीटर तेल , एक फोनेक्स कंपनी का इलेक्ट्रानिक तराजू मशीन एवं चोरी करने में उपयोग किये हुये मोटर सायकल होण्डा ड्रिम युगा क्र० CG 05 S 5389
ओमप्रकाश नवरंगे से एक नटराज कंपनी का 15 लीटर तेल , दो नग एबीस गोल्ड कंपनी का तेल 01 लीटर वाली तेल , तीन पैकेट गोदम गरम सिगरेट को एवं गल्ला पेटी ,
विनय कुमार साहू से एक नग लेनदेन डायरी को थाना के अपराध क्र० 473 / 22 , 553 / 22 धारा 457,380,34 भादवि० के प्रकरण में जप्त किया गया। मोटर सायकल हिरो स्प्लेण्डर प्लस क ० CG 05 AF 7636 को ग्राम सिंगपुर के पास से चोरी करना जो थाना मगरलोड क्षेत्र होने से धारा 41 ( 1 + 4 ) दप्रस० एवं धारा 379,34 भादवि ० में जप्त कर इस्तगाशा तैयार कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रणाली वैद्य , उपनिरीक्षक नरेश बंजारे के नेतृत्व मे सउनि० राजकुमार साहू , अनिल यदु , प्रआर० लोकेश नेताम , देवेन्द्र राजपुत , आरक्षक , हेमंत सिन्हा , विरेन्द्र सोनकर , आनंद कटकवार , कृष्णा पाटिल , विकास द्विवेदी,यवुराज ठाकुर द्वारा लगन मेहनत से आरोपी की पतासाजी गिरफ्तारी में प्रशंसनीय कार्य किया गया है ।