janganmannews

थाना दुगली के आदर्श ग्राम गट्टासिल्ली में आयोजित किया गया जागरुकता कार्यक्रम*

थाना दुगली के आदर्श ग्राम गट्टासिल्ली में आयोजित किया गया जागरुकता कार्यक्रम

धमतरी -07-09-22

*पुलिस अधीक्षक के उपस्थिति में आज सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना दुगली के आदर्श ग्राम गट्टासिल्ली में आयोजित किया गया जागरुकता कार्यक्रम*

*वहां पर उपस्थित सभी युवाओं को दिया गया स्वरोजगार के संबंध में जानकारी एवं दी गई साइबर क्राइम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी*

*पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर सभी थाना/चौकी द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लगातार लोगों को किया जा रहा है जागरूक*

पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

आज पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रशांत ठाकुर स्वयं थाना दुगली के आदर्श ग्राम गट्टासिल्ली पहुंचे जहां सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

जिसमें उपस्थित सभी युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
साइबर से संबंधित अपराध के बारे में जानकारी दी गई और उनसे कैसे सतर्क रहे और कैसे बचें एवं विभिन्न ऑनलाइन ठगी के विषयों पर जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने सभी जागरूकता संबंधी जानकारी दिये-: जिसमें साइबर अपराध के तहत बैंक डिटेल्स किसी को साझा ना करने एवं एटीएम फ्राड किसी को ओटीपी ना बतायें,आज कल चल रहे फ्राड ईनामी कंपनी द्वारा लकी विनर चुनने के संबंध में लाखों रूपये जितने का झॉसा देने पर झॉसे में ना आयें।
किसी भी अनजान व्यक्ति से वाट्सएप एवं फेसबुक मैसेंजर से वीडियो कॉल पर बात ना करें ना ही अपनी निजी तस्वीरें शेयर ना करें ताकि कोई आपके कॉल या फोटो का दुरूपयोग कर ब्लैकमेलिंग ना कर सके।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने ये भी कहा की अवैध शराब,जुआ,सट्टा के संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो मुझे सूचना दें।

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर,थाना प्रभारी नगरी निरी.डी.के.कुर्रे,उनि. रमेश साहू थानें के पुलिस स्टॉफ एवं ग्राम गट्टासिल्ली के ग्रामीण एवं युवा अधिक संख्या में उपस्थित थे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News