janganmannews

स्व सहायता समूह की महिलाओं ने किया बी आर सी की शिकायत

स्व सहायता समूह की महिलाओं ने किया बी आर सी की शिकायत

शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

नगरी 8/9/2022

*शिव शक्ति महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने आरोप लगाया बीआर सी नगरी कर रहे है अपनी मनमानी*

मगर इसकी पुष्टि हम नहीं करते

वहीं शिक्षा विभाग के कुछ कर्मचारी दबी जुबान से कहते नजर आए इन सब चीजों में होता है भ्रष्टाचार अगर उच्च स्तरीय जांच हो तो खुले रूप से सामने आएगा

अनुविभागीय राजस्व को सौंपा गया ज्ञापन

वास्तव में क्या शिक्षा विभाग में होता है भ्रष्टाचार क्या होगी उच्च स्तरीय जांच और होगा इसका खुलासा

*समूह को कार्य ना देकर होटल को दिया जा रहा है कार्य*
छत्तीसगढ़ शासन व केन्द्र सरकार द्वारा बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए बालवाड़ी प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक प्रशिक्षणकर्ता को भोजन चाय नाश्ता देना है जिसका कार्य महिला स्व सहायता समूहों को देना था लेकिन शिव शक्ति महिला स्व सहायता समूह नगर पंचायत नगरी को दरकिनार करते हुए नगरी शिक्षा विभाग के बी आर सी के द्वारा अपने किसी परिचित के होटल में खाना नाश्ता का कार्य दिया गया जिसकी जानकारी महिला स्व सहायता समूह को लगी उनके द्वारा तत्काल क्षेत्र की विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव व नगरी एस डी एम चंदकांत कौशिक व विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी-सतीश प्रकाश सिंह को शिकायत आवदेन दिया गया जिसको संज्ञान में लेते हुए एस डी एम नगरी ने विभागीय कार्यवाही के लिए बी ईओ सतीश प्रकाश सिंह को निर्देश दिया गया एवम कार्य को तत्काल निरस्त करने को कहा और कहा कि शासन का आदेश है की महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए महिला स्व सहायता समूहों को कार्य देना है जिसमें नगरी बी आर सी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष पूनम सेन ने कहा की हम लोग बेरोजगार है कई वर्षों से शासकीय कार्यालयों में भोजन चाय नाश्ता का कार्य करते आ रहे हैं लेकिन बीआरसी कार्यालय नगरी में बालवाड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम दिया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षणकर्ता को भोजन देने का कार्य आया था जिसको नगरी बीआरसी द्वारा अपने चाहतों को कार्य दिया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है शासन के द्वारा स्व सहायता महिला समूह को भोजन का कार्य देना है जो उससे हमको वंचित किया जा रहा है शिकायत करने के लिए समूह की महिलाओं सीमा भट्ट सचिव,प्रेमीन भट्ट,चांदनी निषाद, अनुसुइया गोंडाने,अबिंका ध्रुव,सरोज यादव,शशि निषाद, कमलेश्वरी सोम, भुनेश्वरी निषाद, सदस्य गण उपस्थित थे

विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने कहा की मुझे शिकायत मिली है नगरी बी ई ओ सतीश प्रकाश सिंह को कार्यवाही करने को कहा एवं समूह की महिलाओं को कार्य देने का निर्देश दिया है

विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने इस मामले में कहा की उच्च अधिकारी को अवगत कराकर शिकायत पर जांच के लिए आदेश कर दिया गया है एवं संबंधित बी आर सी को नोटिस जारी किया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है एवं महिला समूह को कार्य दिया जायेगा

क्या इन सभी चीजों का जांच करके अधिकारी मीडिया के लोगों के सामने खोलेंगे सच क्या हुई कार्रवाई की ऐसी झाड़ देंगे पल्ला

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News