janganmannews

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मध्यम स्कूल में शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों का डांस के वीडियो हो रहे हैं वायरल पलकों में आक्रोश

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मध्यम स्कूल में शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों का डांस के वीडियो हो रहे हैं वायरल पलकों में आक्रोश

नगरी 11/9/2022

 

एक स्कूल भवन में लग रहे हैं इंग्लिश मीडियम, हिंदी मीडियम के स्कूल जिनके एक ही प्राचार्य हैं मगर हिंदी अंग्रेजी में करवा रहे हैं भेदभाव

 

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में शिक्षकों ने फिल्मों के द्विअर्थी गानों पर खूब डांस किया। विद्यार्थियों के सामने शिक्षकों ने ठुमके लगाए। शिक्षकों को देख छात्र-छात्राओं ने खूब सीटियां बजाईं। कार्यक्रम के बाद शिक्षकों के फूहड़ डांस के वीडियो पालकों ने शिक्षा विभाग के अफसरों को भेजे व नाराजगी जताई। प्राचार्य ने इस पूरे मामले से कहां की शिक्षक दिवस का कार्यक्रम था और हम सभी शिक्षकों ने मंच पर किया डांस जबकि बीईओ ने इसे गलत बताते हुए प्राचार्य के वीडियो में दिखने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक 5 तारीख को अंग्रेजी माध्यम के बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस वही 6 तारीख को हिंदी माध्यम के बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाए गए शिक्षक दिवस मैं। शिक्षकों ने बच्चों के सामने छत्तीसगढ़ी और हिन्दी फिल्मों के दोअर्थी गानों पर डांस किया। वीडियो में विद्यार्थियों ने डांस किया। वायरल हुए वीडियो में 3 महिला शिक्षक तेरा करू दिन गिन-गिन के इंतजार आजा पिया आई बहार गाने पर डांस करतीं नजर आ रहीं है। इसके बाद एक शिक्षक ने फूलमती-फूलमती तोला कैसे लगत थे.. देख तो टूरी तोला कैसे लागत है गाने पर इसके बाद 2 शिक्षक ने फिर आ रे प्रीतम प्यारे.. पल्लू के नीचे छुपा के रखा है उठा दूं तो हंगामा हो…पर डांस करते नजर अाए। कार्यक्रम में मौजूद बच्चे सीटियां बजाते रहे। कुछ शिक्षकाें ने तो बच्चों के साथ डांस किया

पालकों ने की कार्रवाई की मांग
शिक्षकों के डांस वाले वीडियो सामने आने के बाद स्कूल में पढ़ा रहे बच्चों के पालकों में गुस्सा है। शिक्षकों के अाचरण काे गलत बताते हुए गंभीरता से कार्रवाई की मांग बीईओ से की गई है। पालकों ने शिक्षा विभाग के अफसरों को खुद वीडियो भेजा है। और कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर इस तरह कार्यक्रम अनुचित है

इधर पालक समिति की बैठक रखने पालकों ने मांग की है मांग करने वालों में विक्की खनूजा,हृदय लाल साहू,विनोद गिरी,दीपक शर्मा,प्रवीण साहू, रूपेश साहू,आदि समस्त पालक समिति के सदस्यों ने बैठक के लिए काई बार बोलने के बाद भी प्राचार्य द्वारा बैठक नही रखी जाती स्कूल में प्राचार्य संतोष प्रजापति का द्वारा कोई कंट्रोल नही है स्कूल में आये दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है

शिक्षा विभाग के डीओ से फोन पर इस विषय में चर्चा किया गया तो ऑफिस में आकर बात करने को बोल कर इस विषय से अपना पल्ला झाड़ लिया और कहां की वीडियो मैंने देखा है वीडियो देखकर भी वह कुछ बोल नहीं रहे हैं तो हम क्या समझें की कार्रवाई करेंगे की लीपापोती

स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी स्कूल प्राचार्य

शिक्षक दिवस के दिन हिंदी मीडियम के बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी अंग्रेजी माध्यम के बच्चों ने पूरी व्यवस्था की थी और शिक्षकों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसके चलते हम सब शिक्षकों ने डांस किया

नगरी बीईओ सतीशप्रकाश

इस मामले की गंभीरता को देख तुरंत उच्च अधिकारियों को जानकारी दिया गया है। कमेटी का गठन कर मामले की जांच कराने अफसरों से व शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की अनुसंसा किया गया है,,,,,,।

स्कूल के सांसद प्रतिनिधि राम गोपाल साहू

इस तरह के कार्यक्रम वह भी शिक्षक दिवस के दिन जहां शिक्षकों की पूजा की जाती है उस दिन शिक्षकों द्वारा बच्चों के सामने हिंदी अंग्रेजी माध्यम में फूट डालने की कोशिश की गई वह अश्वनी के साथ साथ जो मंच में दो अर्थी गानों पर नृत्य किए जो जिसको लेकर सभी के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जब हिंदी मीडियम और अंग्रेजी माध्यम में भेदभाव किया जाता है तो उसी स्कूल में एक प्राचार्य नहीं दो प्राचार्य होने चाहिए ताकि बच्चों पर नियंत्रण रख सके दो पालक समिति का गठन किया जाना चाहिए और हिंदी मीडियम में टीचरों को की कमी को लेकर भी पलकों में आक्रोश देखने को मिला
वही कुछ लोगों ने कहा कि जबसे आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की नींव रखी गई उसी समय से हिंदी मीडियम के बच्चों के साथ भेदभाव चालू कर दिया गया था इस जिले के अधिकारियों के द्वारा वही शिक्षक दिवस के दिन भी देखने को मिला कहीं हिंदी मीडियम को पूरी तरह से खत्म करने की साजिश तो नहीं

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News