देवेश सूर्यवंशी के डीएमसी बनने के बाद प्रथम नगरी आगमन पर आत्मीय स्वागत अभिनंदन गुलदस्ता भेंट कर किया गया।
नगरी 12/9/2022
देवेश सूर्यवंशी जीके डीएमसी बनने के बाद प्रथम नगरी आगमन हुआ जहां पर स्वागत अभिनंदन स्वागत अभिनंदन किया गया सर्वप्रथम बीएम साहू बीआरसी ने किया तत्पश्चात जसपाल सिंह खनूजा अध्यक्ष समन्वयक संघ, समन्वयक सुरेंद्र लोन्हारे, लोमस प्रसाद साहू ,कौशल प्रसाद साहू ,संजय रेड्डी, लोचन प्रसाद साहू ,धनंजय साहू, महेश कोसरे, लोकेश्वर सुरेशा, कमलेश सार्वा, किशोर विश्व, मोहन मरकाम आदि ने स्वागत सम्मान किया। देवेश सूर्यवंशी डीएमसी धमतरी ने अपने उद्बोधन में अपने संकुल के f.l.n. में बेहतर प्रदर्शन कर रहे, शिक्षकों की पहचान 100 दिन 100 ,, कहानियां । पुस्तकालय का उपयोग करना उपचारात्मक शिक्षण में नवाचार का प्रयोग करना। हिंदी व गणित विषय पर विद्यार्थियों को होमवर्क, क्लास वर्क देने को कहा ।एसएमसी को एक्शन मोड में लाना व एफ एल एन में सहयोग लेना है ।अंगना मा शिक्षा एवं मेला 0.2 का पोर्टल में एंट्री करना कक्षा के दीवारों पर लगाए गए पोस्टर को पढ़ना और समझना दोनों आना चाहिए। स्कूल रेडीनेश पाठ्यक्रम के पूर्णता एवं एंट्री करना सुनिश्चित करें ।एलपीडी पोर्टल समय सीमा में सही जानकारी स्कूली शिक्षा एंट्री करना है,माह में एक बार अवश्य करें ।बालवाड़ी संचालन का निरीक्षण करने पर विशेष बल दिया गया ।उक्तताशय की जानकारी के0पी0साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव ने दिए।