janganmannews

घोटगाँव की छात्रा कु.दीपिका दिल्ली में करेंगी विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन*

घोटगाँव की छात्रा कु.दीपिका दिल्ली में करेंगी विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन

नगरी 12/9/2022

सत्र 2020-21 का धमतरी जिले से एकमात्र छाता कु. दीपिका नेताम कक्षा- 08वीं शा० मा०शाला घोटगाँव, तह. नगरी का इन्सपायर अवार्ड मानक राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है।राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी 13 सितम्बर से 16 सितम्बर तक प्रगति मैदान व विज्ञान भवन नई दिल्ली मे आयोजित होगी।उक्त प्रदर्शनी में राज्य के 30 माडल के साथ कु.दीपिका अपना माडल प्रस्तुत करेंगी, जिसमें देश के 100 वैज्ञानिक 14 व 15 सितम्बर को देखेगें तथा चयनित 60 मॉडल जापान देश मे आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी मे भेजा जाएगा। “MAKING FOOD BURNING INDICATERS” मॉडल,भोजन के जलने के शुरू होते ही जलने की गंध को सेंसर द्वारा ग्रहण कर तेज आवाज करेगा जिससे हम आकर अपना खाना खराब होने से, जलने से बचा लेंगें जिससे कामकाजी महिलाओ को खाना पकाते हुए काम करने की चिंता नही होगी। प्रभारी विज्ञान शिक्षक खेमराज साहू, श्रीमती प्रभा साहू, CAC और प्रधानपाठक श्री नरेश ध्रुव, HSड घोटगाँव प्राचार्य श्री जे. एल. चंद्रवंशी सर एवं समस्त स्टाफ तथा जिले के कलेक्टर पी. एस. एल्मा,जिलाशिक्षाधिकारी, Beo नगरी सतीश प्रकाश सिंह, नोडल धमतरी P.C. शर्मा सर एवं प्रदीप दुबे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल,टीकमचंद सिन्हा, साहू,कैलाश सोन,महेश कोषरे,तीरथराज अटल एवं अन्य शिक्षक साथियों ने शुभकामनाएँ प्रदान की है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News