janganmannews

पत्नी के साथ गाली गलौज करने पर पिता की कर दी हत्या

पत्नी के साथ गाली गलौज करने पर पिता की कर दी हत्या

धमतरी -23-09-22

पिता के हत्यारे पुत्र को सिहावा पुलिस ने किया चंद घंटे में गिरफ्तार

बच्चे नहीं होने को लेकर ताना मारने पर पिता को गंवानी पड़ी अपनी जान

पिता द्वारा आरोपी एवं उसकी पत्नी को 11 साल में तुम लोगों के बच्चे नहीं हुए हैं तुम लोग जा इलाज करवाओ करके बार-बार बोलने से आरोपी गुस्से में आकर किया था प्राणघातक हमला

दिनांक 22.09.22 पुलिस सहायता केन्द्र धमतरी के मर्ग पर धारा 174 दप्रस०के मर्ग डायरी के थाना सिहावा द्वारा अवलोकन से पाया गया कि आरोपी खेलनदास गेण्डरे पिता स्व० शिवनारायण गेण्डरे ग्राम देवपुर ने दिनांक 20.09.22 के शाम करीबन 08.30 बजे गांव के अटल चौक के पास अपने पिता शिवनारायण गेण्डरे को हत्या करने की नियत से उसके सिर में प्राण घातक वार किया था जिस पर से शिवनारायण गेण्डरे गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे उसके दामाद पत्नि व बहु ईलाज कराने नगरी अस्पताल ले गये थे जहां प्राथमिक उपचार पश्चात डॉ० व्दारा रिफर करने पर उसके परिजन व्दारा श्रीराम अस्पताल धमतरी से गये थे जहा ईलाज के दौरान दिनांक 21.09.22 के सुबह करीब 09.15 बजे शिवनारायण गेण्डरे की मृत्यु हो गई है जिस पर से थाना सिहावा में आरोपी खेलनदास के विरुद्ध अपराध क्र०155/22 धारा 302 भादवि०कायम किया गया।

प्रकरण की विवेचना में पाया गया कि आरोपी के पिता मृतक शिवनारायण ने आरोपी एवं उसकी पत्नि को तुम लोगो की शादी हुए 11 साल हो गया अभी तक बच्चा नहीं हुआ है कहकर ताना मारता रहता था दिनांक 20.09.22 के शाम को भी उसी बात को लेकर आरोपी की पत्नि को गाली गलीच कर रहा था जिस कारण गुस्सा में आकर आरोपी ने अपने पिता मृतक शिवनारायण के सिर में प्राण घातक हमला किया था।

मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक आर० के० मिश्रा नगरी के नेतृत्व में सिहावा पुलिस द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए
*आरोपी*-:खेलनदास गेण्डरे पिता स्व० शिवनारायण मेण्डरे उम्र 27 साल ग्राम देवपुर धाना सिहावा को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News