सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में कुम्हड़ाइन माता मंदिर मैं स्वच्छता अभियान चलाया गया
नगरी 24/9/2022
भारतीय जनता पार्टी मंडल कुकरेल के अंतर्गत ग्राम गट्टा सिल्ली देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में कुम्हड़ा इन माता मंदिर मैं स्वच्छता अभियान चलाया गया जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्राम वासियों के सहयोग से मंदिर के आसपास साफ सफाई किया गया कुकरेल मंडल प्रभारी विकल गुप्ता के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देशभक्ति की भावना ओतप्रोत होकर समाज के अंतिम छोर में रहने वाले लोगों की सेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुकरेल मंडल प्रभारी विकल गुप्ता जनपद पंचायत नगरी में सांसद प्रतिनिधि मोहन पुजारी उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ दुर्गेश गंजीर सरपंच श्रीमती अनिला समरथ उपसरपंच कमलेश सिन्हा अखिलेश प्रजापति मंडल कुकरेल महामंत्री ननकू दास मानिकपुरी संजय शांडिल्य उत्तम समरथ राजू राम नेताम शिवचरण नेताम धनवार सिंह नेताम क्रांति लाल नेताम पवन सिंह नेताम दिव्या यादव गौतम मरकाम रवि निषाद रंजीत मरकाम सुरेंद्र नेताम दिलीप कुंजाम सोनाराम नेताम घर सियाराम नेताम गौतम नेताम एवं अन्य कार्यकर्ता गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे