janganmannews

महाष्टमी पर सिहावा शीतला शक्ति पीठ में हुआ हवन पूजन

महाष्टमी पर सिहावा शीतला शक्ति पीठ में हुआ हवन पूजन

एकादशी पर होगा सहस्त्रबाहु का वध


नगरी 3/10/2022

महाष्टमी पर शीतला शक्ति पीठ सिहावा में हवन पूजन पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुजारियो द्वारा माता शीतला के षोडसोपचार पूजा अर्चना कर देवी मां के स्वरूप नव कन्याओं व लँगूरवा महराज का पूजन कर उन्हें भोज कराया ।तदुपरांत हवन में विभिन्न प्रकार की औषधि युक्त सामग्रियों ,सांखला का उपयोग कर यज्ञ में ज्योति धारी व अन्य श्रद्धालुओं ने प्रथम अध्याय से तेरहवें अध्याय तक क्रमशः यज्ञ भवन में प्रवेश लेकर यज्ञ में आहुति प्रदान कर पूर्णाहुति में भाग लिया व माता की आरती उतार कर सुख समृद्धि की कामना की।प्रातः 10 बजे कन्या पूजन उपरांत हवन पूजन प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चला।इस दौरान देवी उपासना की महत्ता बताते हुए आचार्य चन्द्रहास दुबे ने कहा कि नवरात्रि में जप तप साधना,हवन करने से मन मे व्याप्त विकारों का नाश व वातावरण में शुद्धता के साथ माता की असीम कृपा प्राप्त होती है।समिति के अध्यक्ष कैलाश पवार,संरक्षक कलम सिंह पवार,सचिव नेम सिंह बिशेन,नरेंद्र नाग,नारद निषाद,बुधेस्वर साहू,कोशाध्यक्ष गेंद लाल यादव
मंच संचालक तुकाराम साहू,गोरख शांडिल्य,गेंद लाल शाण्डिल्य पुजारी तुकाराम बेश, ज्ञान सागर पटेल,महेश शाण्डिल्य, बलदेव निषाद,राजकुमार निषाद,छबि ठाकुर,रवि ठाकुर, रामलाल नेताम,उत्तम साहू रामभरोस साहू,,सचिन भंसाली,गगन नाहटा,महेंद्र कौशल,कुँवर साहू,बबलू गुप्ता, मंशा राम साहू,जग्गू साहू,उदय राम साहू,मदन साहू,नरेश पटेल ,टीकू ध्रुव,लोकेश पवार,सरस साहू,फडेन्द्र पवार,महेश साहू,लाल जी साहू,दशे लाल ध्रुव,किशन गजेंद्र,भरत लहरे,कृपा राम नेताम,राजेन्द्र पूरी गोश्वामी,महेंद्र साहू अभय नेताम ,ध्रुव शाण्डिल्य, ख़िरभन शाण्डिल्य, शशि शाण्डिल्य, देवन बाई, सुन्दिरया साहू,चरणबति नेताम,व नगरी कालेज के एन एस एस के छात्र छात्रोंओ की व्यवस्थाओं में भागीदारी रही।

एकादशी पर होगा सहस्त्रबाहु का वध

सिहावा गढ़ के सोनामगर में दशहरा अनोखी परम्परा से मनाया जाता है।यहां रावण का नही अपितु सहस्त्र बाहु का वध होता है ।मिटटी का नग्न पुतला बनाया जाता है उसे विजया दशमी के दिन नही बल्कि एकादशी के दिन मां शीतला के खड्ग से प्रमुख पुजारी द्वारा वध किया जाता है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News