53 किलो गांजा के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
नगरी 2/11/2022
थाना बोराई एवं सायबर पुलिस टीम द्वारा अंतर्राज्यीय अवैध 53 किलो गांजा तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
*आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा कुल 53 किलो कीमती करीबन 10,60,000/- रूपये एवं प्रयुक्त पुरानी कार कीमती लगभग 400000/- लाख रूपये 03 नग मोबाईल कीमती करीबन 13,000/- रूपये नगदी रकम 3000/- रूपये कुल जुमला कीमती करीबन 14,76,00 अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा निर्देश करने पर एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह,डीएसपी. (नक्सल आप्स.) आर० के० मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग द्वारा नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी उड़िसा के तरफ से आते एक सिल्वर कलर के वाहन क्रमांक UP66N6474 होण्डा मोबिलियो कार में मादक पदार्थ गांजा का अवैध परिवहन करने के नियत से उड़िसा की ओर से आ रहे है कि मुखबीर से सूचना मिलने पर थाना बोराई के सामने बैरियर नाका में चेकिंग की जा रही थी थोडी देर बाद उक्त वाहन को रोककर चेक किया गया जिसमें तीन व्यक्ति बैठे मिले रामप्रकाश मिश्रा पिता हीरालाल मिश्रा उम्र 22 वर्ष ग्राम पोस्ट दरसेंडा थाना सरदुवा जिला चित्रकूट (उत्तर प्रदेश ) पवन कुमार द्विवेदी पिता बंटा द्विवेदी उम्र 28 वर्ष ग्राम + पोस्ट दरसेंडा थाना सरदुवा जिला चित्रकूट (उत्तर प्रदेश ) कल्लू मुसलमान पिता कोदा मुसलमान उम्र 34 वर्ष ग्राम+पोस्ट दरसेंडा थाना सरदुवा जिला चित्रकूट (उत्तर प्रदेश का होना बताये कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे सीट में मनोउत्तेजक मादक पदार्थ गांजा को खांकी कलर के टेप से लिपटा 11 पैकेट को रखा गया था। गांजा कुल 53 किलो कीमती करीबन 10,60,000/- रूपये मिला तथा वाहन क्रमांक UP66N6474 होण्डा मोबिलियो कार पुरानी इस्तेमाली कीमती लगभग400000/- लाख रूपये 03 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग13,000/- रूपये नगदी रकम 3000/- रूपये आरोपियों से मिला जुमला कीमती करीबन 14,76,000/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे जयपुर उडिसा से गांजा लेकर चित्रकुट (उ०प्र०) ले जा रहे थे आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी श्री युगलकिशोर नाग प्रआर० सीताराम नारंग, शिव शंकर ठाकुर, सौरभ पटेल आरक्षक, टिकेश्वर मरकाम हरीश नेताम, पुनसिंह साहू, हरीश कावडे, केशव मुरारी सोरी, जितेन्द्र कोर्राम, गुलशन कुमार ध्रुव सहा० आर० रामनाथ कुंजाम एंव सायबर टीम प्रभारी नरेश बंजारे एंव उनके साथियो का विशेष एंव सराहनीय योगदान रहा।