janganmannews

बाल दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर पहुंचे बच्चों के बीच में

बाल दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर पहुंचे बच्चों के बीच में

धमतरी :14-11-22. अशोक संचेती

बाल दिवस मनाने पुलिस अधीक्षक महोदय वनांचल क्षेत्र प्राथमिक शाला केरेगांव एवं माध्यमिक शाला गुहाननाला स्कूल पहुंचे*

*स्कूली बच्चों ने बाल दिवस में पुलिस अधीक्षक महोदय को अपने बीच पाकर हुए गदगद*

बाल दिवस* के दिन पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर, नगरी विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम केरेगांव के प्राथमिक शाला केरेगांव एवं शास.माध्यमिक शाला गुहाननाला स्कूल पहुंचे जहां स्कूली बच्चों के साथ बाल दिवस मनाये।स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन किये।
इस दौरान उन्होंने अपना परिचय एवं सभी छात्र छात्राओं से परिचय प्राप्त किये एवं सभी बच्चों को पेन,कापी, चाकलेट वितरण किये एवं बच्चों से भी सहज भाव से बातचीत करते हुए उन्हें अच्छा पढ़ाई करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित कर उत्साहवर्धन किया गया।

साथ ही बच्चों को क्या क्या बनना चाहते हो पूछने पर किसी ने कलेक्टर तो किसी ने एसपी. तो किसी ने इंजीनियर,डॉक्टर, टीचर,आर्मी बनने की एवं ज्यादातर बच्चों ने पुलिस बनने की इच्छा जाहिर किये ।
बच्चों को साफ सफाई एवं अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने के बारे में भी बताया गया।

स्कूली बच्चों ने पुलिस अधीक्षक महोदय को अपने बीच पाकर काफी प्रसन्न हुए।

इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला केरेगांव स्कूल के प्रिंसिपल एवं शासकीय माध्यमिक शाला गुहाननाला के प्रिंसिपल सहित थाना प्रभारी केरेगांव संतोष साहू एवं थाना प्रभारी दुगली रमेश साहू
एवं स्कूली बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News