भवन के लिये आभार,,शिक्षक के लिये सालो से गुहार
नगरी 27/11/2022
शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट विधालय नगरी के प्राचार्य के शिक्षण के प्रति , उदासीन रवैया से बच्चो का भविष्य दाव पर
पालक समिति ने सिहावा विधायक डाक्टर लक्ष्मी ध्रुव को शिक्षक व्यवस्था एवं प्राचार्य को हटाने का मांग पत्र सौपा गया
शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी एवम हिंदी माध्यम विद्यालय मे रसायन ,भौतिकी,गणित एवम अन्य विषय शिक्षक की व्यवस्था एवं प्राचार्य की लगातर उदासीनता एवं लचर व्यवस्था होने पर शाला प्रबंधन समिति एवं पालक समिति ने सिहावा विधायक डाक्टर लक्ष्मी ध्रुव को शिक्षक व्यवस्था एवं प्राचार्य को हटाने का मांग पत्र सौपा गया शिकायत मे श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय नगरी में विषय शिक्षको की कमी के कारण अध्यापन व्यवस्था बुरी तरह बाधित है,जिसमे रसायन, गणित,भौतिकी,विज्ञान, अंग्रेजी ,हिन्दी, विषय में छात्रो को बहुत ज्यादा परेशानियों की लिखित जानकारी से प्राचार्य को कई बार अवगत कराये जाने के बाद भी आज पर्यंत उदासीनता बरती जा रही है,
रसायन के शिक्षक विगत एक वर्ष से ,व्यवस्था नहीं होने से छात्र एवम पालक भविष्य के प्रति चिंतित है, भौतिकी विषय पर भी पढ़ाई नाम मात्र की जा रही है,प्राचार्य स्वयं भौतिकी के विशेषज्ञ होने के बाद किसी भी कक्षा मे विगत दो साल से कोई भी कक्षा नही ले रहे है,उनके द्वारा अध्यापन व्यवस्था एवं शिक्षको पर नियत्रण नही है किसी भी शिक्षक को काम चलाऊ तरीके से विषय अध्यापन हेतु सलगंन किया जा रहा है,जिसका उत्कृष्ट विधालय मे कल्पना तक नही की जा सकती ,बिना आदेश के फीस भी वसूल लिया गया था जिसे शिकायत के बाद वापस किया गया । हिंदी माध्यम के कक्षा 6से 8तक केवल एक ही शिक्षक के द्वारा लगभग150से अधिक छात्रों को अध्यापन कराया जा रहा है ,जिसका काम मध्यान्ह भोजन एवं डाक कार्य है,शराब का सेवन कर अध्यापन की शिकायत पर अन्य विधालय से हटाये गये शिक्षक को यहा विषय पढवाया जा रहा हैजिससे सभी पालकों में नाराजगी है,अन्य विषयों विज्ञान भौतिकी और रसायन विषय में अध्यापन कार्य नही होने के कारण पालक बच्चो के भविष्य के प्रति चिंतित है। पालको को विधालय के किसी भी कार्यक्रम मे नही बुलाया जाता है,और ना ही पालक का निवेदन /समस्या पर ध्यान दिया जा रहा है। शाला विकास एवं प्रबंधन समिति का आज तक विधिवत गठन नही किया है,और ना ही बैठक आयोजित किया जाता है, अभी हुई परीक्षा मे कई विषयो की बिना पढाये परीक्षा ली गयी है,प्रायोगिक कार्य शुन्य स्तर पर है,इस तरह प्राचार्य द्वारा शासन के नियमो को मजाक बनाकर मनमानी कार्य किया जा रहा है,जिससे विधालय मे शिक्षा व्यवस्था निम्न स्तर की हो रही है शासन की उत्कृष्ट एवं महत्वकांक्षी योजना को सफल करने हेतु अध्यापन कार्य के लिये सभी विषयो की शिक्षको की तत्काल व्यवस्था किया जावे एवं प्राचार्य को हटाकर,अन्य प्राचार्य को लाकर अध्यापन बेहतर तरीके से करवायी जावे,,अन्यथा की स्थिति मे पालक मुख्यमंत्री महोदय से शिकायत की तैयारी की जायेगी