janganmannews

एनएसएस शिविर में अभिव्यक्ति एप एवं यातायात,सायबर फ्रॉड के संबंध में दी गई जानकारी

एनएसएस शिविर में अभिव्यक्ति एप एवं यातायात सायबर फ्रॉड के संबंध में दी गई जानकारी

नगरी -06-12-22

ग्राम घठुला में आयोजित एनएसएस शिविर में “अभिव्यक्ति एप” एवं यातायात,सायबर फ्रॉड के संबंध में दी गई जानकारी

 थाना सिहावा ने जागरूकता अभियान,के तहत छात्र छात्राओं को दिये पॉक्सो एक्ट, सायबर अपराध एवं यातायात नियमों की दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर लगातार चलाई जा रही है जागरूकता अभियान

पुलिस अधीक्षक धमतरी  प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिहावा ग्राम घठुला के एनएसएस शिविर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव के छात्र छात्राओं को दिया गया सायबर अपराध,एटीएम फ्रॉड,पॉस्को एक्ट एवं यातायात नियमों की जानकारी दिया गया एवं दोपहिया वाहन में तीन सवारी ना चलने एवं हमेशा यातायात नियमों का पालन करने बताया गया।

एवं सायबर फ्राड के संबंध में भी जानकारी दिया गया एवं कोई भी अनजान व्यक्ति को निजी जानकारी साझा नही करने एवं ओटीपी शेयर नही करने के लिए बताया गया।

शक्ति टीम द्वारा एनएसएस के शिविर के छात्राओं को “अभिव्यक्ति एप” के संबंध में जानकारी देकर उनके मोबाईल मेन भी एप डाउनलोड कराया गया।
एवं अभिव्यक्ति एप से बालिका एवं महिलाएं अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं उनके बारे में भी विस्तार से बताया गया।
साथ ही महिला संबंधी अपराध,गुड टच बैड टच एवं बालक बालिकाओं के संरक्षण के लिए बनाए गये पोक्सो एक्ट एवं महिला संबंधी अपराध एवं महिला से संबंधित कानून के संबंध में जानकारी देते हुए छात्राओं को जागरूक किया गया।

छात्र छात्राओं को एटीएम फ्रॉड एवं अनजान फर्जी कॉल से दूर रहने एवं लॉटरी फसने का झांसा देने वालों से बचने के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया।
साथ ही छात्राओं को आत्म रक्षा के भी गुर सिखाया गया।

उक्त जागरुकता कार्यक्रम कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस,विद्यालयीन स्टाफ़,थाना सिहावा से प्रआर.दिनू मारकंडेय,लक्ष्मी निर्मलकर,शक्ति टीम से मआर.तनुजा कंवर
लक्ष्मी नागवंशी,कौशल्या गावड़े एवं एनएसएस के विद्यार्थी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News