मुंह में कपड़ा डालकर बलात्कार करने वाला आरोपी को किया गया गिरफ्तार
नगरी 10/12/2022
सिहावा पुलिस ने बलात्कार के आरोपी. को चंद घंटे में किया गिरफ्तार
थाना सिहावा क्षेत्रांतर्गत में नाबालिग लड़की को घर में अकेली पाकर मुंह में कपड़ा डालकर डरा धमका कर जबरदस्ती बलात्कार करने की रिपोर्ट पर आरोपी राहूल नेताम के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध कायम कर घटनास्थल थाना सिहावा क्षेत्र को होने से थाना सिहावा में दिनांक 09.12.22 को अपराध कमांक 207/2022 धारा 376, 506 भादवि० 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एसडीओपी.नगरी मंयक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक लेखराम ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये से 24 घंटे के अंदर प्रकरण के आरोपी राहूल कुमार नेताम पिता हृदय राम नेताम उम्र 18 वर्ष 07 माह साकिन बासपानी थाना सिहावा जिला धमतरी को दिनांक 10.12.22 को विधिवत् गिरप्तार कर गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय धमतरी प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में .राधेश्याम बंजारे, आर० रविकांत चेलक योगेश सोम, मआर० सुमन कश्यप, संतोषी ध्रुव का विशेष योगदान रहा।
पूरा वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को क्लिक करें साथ में लाइक करें सब्सक्राइब करें शेयर करें