janganmannews

पत्रकार वार्ता में सिहावा क्षेत्र के पत्रकारों ने उठाई प्रमुख मांगे

 पत्रकार वार्ता में सिहावा क्षेत्र के पत्रकारों ने उठाई प्रमुख मांगे

नगरी ..अशोक संचेती

नगरी ब्लाक में दूसरे दिन सीएम बघेल मुख्यमंत्री ने दी सौगात

प्रेस वार्ता में पत्रकारों ने उठाई क्षेत्र की समस्या

महानदी उदगम स्थल के साथ शीतला मंदिर का किया दर्शन

महानदी उदगम स्थल गणेश घाट में एनिकट निर्माण कराने की सौगात दी

मुख्यमंत्री ने माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप को सौंपा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र

सौगात

ग्राम बेलरगांव में सामुदायिक भवन निर्माण किया जायेगा।
ग्राम सांकरा – घठुला -बेलरगांव-जैतपुरी सड़क मार्ग का चौड़ीकरण किया जायेगा ।
ग्राम राजपुर से कर्राघाटी तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जायेगा ।
मुरूमसिल्ली बांध की सुरक्षा हेतु प्रोटेक्शन वॉल का निर्माण कराया जायेगा एवं डिस्टर्व पिंचिंग का सुधार करवाया जायेगा।
ग्राम सिरसिदा बालका नदी के कर्णेश्वर संगम मंदिर तक तटबंध निर्माण किया जायेगा
बाजार कुर्रीडीह में धान खरीदी केन्द्र खोला जायेगा।
ग्राम खैरभरी में आमानाला नदी के किनारे तथा ग्राम गोविंदपुर में डोंगापथरा के पास पुल निर्माण किया जायेगा।
ग्राम पंचायत करैहा में (करैया से सारंगपुरी पहुंच मार्ग में) एवं (करैहा से आडमुड़ा पहुंच मार्ग में) पुलिया निर्माण किया जायेगा।
ग्राम पंचायत अमाली, ग्राम गुड़रापारा, मौहाबाहरा, राजपुर और लखनपुरी में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत शेड का निर्माण करवाया जायेगा।
विकासखण्ड नगरी के 12 ग्राम पंचायतों (चनागांव, गेदरा उमरगांव, कांटाकुरीडीह, लखनपुरी, कसपुर, बनबगौद, परसापानी कल्लेमेटा, भड़सिवना, हिर्रीडीह, घठुला, खम्हरिया) में देवगुड़ी निर्माण एवं मरम्मत कार्य करवाया जायेगा।….. वही आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता में प्रेस के रिपोर्टरों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दिया जिसमें ….मुख्य रुप से सोटुर डैम के मुख्य नाहर नाली निर्माण में गुणवत्ता हीन कार्यों के बारे में मुख्यमंत्री से की गई शिकायत जिस के मुख्यमंत्री हैं जांच करने की बात कही ………नगरी शासकीय अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा के बारे में पूछने पर इस संबंध में जल्द व्यवस्था करने की बात कही ……..चिटफंड कंपनी का भी मुद्दा छाया रहा…… जिसमें अधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि सिहावा क्षेत्र के निवेशकों का भी पैसा जल्द लौटाया जाए……..धमतरी जिला में इंग्लिश मीडियम का कॉलेज खोलने की की मांग उठी जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा खोलने का आश्वासन दिया गया……… पुलिस व्यवस्था को भी लेकर उठे सवाल…… शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षा की व्यवस्था की भी मांग उठी जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती की जा रही है साथ ही सिहावा शीतला मंदिर के दर्शन के साथ महानदी उदगम स्थल गणेश घाट मैं भी किया पूजा अर्चना …..सीएम भूपेश बघेल ने खाया कांदा का प्रसाद बड़े चाव से इस समय समस्त पुजारी उपस्थित थे…….मुख्यमंत्री ने माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप को सौंपा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र और उनकी कला की की तारीफ

मुख्यमंत्री के साथ प्रेस वार्ता के दौरान सुझाव और शिकायत के लिए पत्रकारों को आमंत्रित किया
जहाँ पत्रकारों के द्वारा सिहावा क्षेत्र की समस्याओं और शिकायत रखी ।

इसी कड़ी में सोंढुर नहर लाइनिंग में हुए निर्माण कार्य की शिकायत की गई मुख्य मंत्री से इस निर्माण कार्य की उच्च स्तरी जांच कराने की मांग रखी ।जहा मुख्यमंत्री के द्वारा उपस्थित अधिकारियों को उक्त कार्य की शिकायत को ध्यान में देते हुए जाच कर कार्यवाही करने की बात कही गई ।
बात दे कि सोंढुर नहर नाली से क्षेत्र के किसानो जीवनदायिनी है जहां से किसानों को रवि फसल एवं निस्तारी के लिए पानी दिया जाता है नहर को चौड़ा करने के लिए और रियरिंग करने के लिए करोड़ो रूपये की स्वीकृति मिली थी वही जिला पंचायत सभापति मीना बंजारे की शिकायत पर कलेक्टर धमतरी के द्वारा निर्माण कार्य की जांच कराई गई थी जहां पर जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे मनोज साक्षी कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सोनी के साथ नगरी एसडीएम विभाग के अधिकारी इंजीनियरों की उपस्थिति में जांच की गई मगर जांच की रिपोर्ट नहीं आने के बावजूद उसी ठेकेदार से पुनः निर्माण करवाना बहुत बड़ा सवाल और शंका को उत्पन्न करता है ।नहर लाइनिंग कार्य मे जमकर भ्रस्टाचार की गई है जिसकी लगतार शिकायत शासन प्रशासन से की जा रही थी ।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News