janganmannews

नगर पंचायत नगरी के गांधी बाल उद्यान में पार्षद ने फहराया झंडा कर्मचारी खड़े रहे पकड़ के डंडा

नगर पंचायत नगरी के गांधी बाल उद्यान में पार्षद ने फहराया झंडा कर्मचारी खड़े रहे पकड़ के डंडा


नगरी 26/1 2023 अशोक संचेती

तिरंगा के सम्मान में इस लापरवाही को लेकर नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि क्या करते हैं कार्रवाई या फिर वास्तव में अधिकारियों राज के चलते बैठेंगे चुप

नगर पंचायत नगरी के गांधी बाल उद्यान मैं आज राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के दिन ऐसी लापरवाही बरती गई नगर पंचायत नगरी के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा जैसे ही पार्षद ने झंडा फहराने के लिए झंडे की रस्सी खींची पाइप बीच से हो गया दो टुकड़ा जिसे पकड़कर कर्मचारी खड़े थे जब तक राष्ट्रीय गीत गाया गया उसके बाद जोड़-तोड़ जुगाड़ चालू हो गया झंडे के पाइप को स्थिर करने के लिए मगर सवाल यह उठता है कि नगर पंचायत के अधिकारी देश के इतने बड़े पर्व जिसको पूरे देश मनाता है जिस को मनाने के लिए ऊपर सख्त निर्देश जारी किया जाता है कि झंडा रोहन में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाए मगर नगर पंचायत नगरी में खुले रुप से लापरवाही बरती गई पिछले दो साल पहले भी ऐसी लापरवाही सामने आई किसी गांधी बाल विद्यालय में उसके बाद भी सबक नहीं लिया नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों ने लोगों का कहना है खुले रूप से राष्ट्रीय पर्व के दिन यह लापरवाही काफी निंदनीय है और इसके लिए जो लोग जिम्मेदार हैं उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए किस्मत अच्छी थी कि राष्ट्रीय ध्वज नीचे नहीं गिरा

कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि नगर पंचायत के पास पाइप लेने के लिए पैसा नहीं था तो चंदा कर लेते हैं
कुछ लोगों ने कहां की ना नगर पंचायत के सीएमओ और ना ही इंजीनियर नगर पंचायत में ध्वजारोहण के बाद कहीं भी ध्वजारोहण में मौजूद नहीं रहते क्या जनप्रतिनिधियों से अपने को ऊपर मानते हैं

कुछ लोगों ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों का दबाव अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर नहीं इसलिए मनमाना खेल हो रहा है नगर पंचायत में जिसका खुला रूप से राष्ट्रीय पर्व के दिन ऐसा होना बड़ा दुखद है

इस संबंध में वार्ड के पार्षद विनीता निर्मलकर से पूछने पर कहा कि यह काफी दुखद भरा घटना है ऐसे विषयों पर पूर्ण रूप से ध्यान देना चाहिए यह घटना पहली बार ही नहीं इसके पहले भी इसी तरह से घटना इसी गांधी बाल उद्यान में घटी है जिससे तो कर्मचारियों को सबक लेनी थी मगर फिर से लापरवाही बरती गई

हमारे द्वारा नगर पंचायत सीएमओ को इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि कर्मचारी को काफी डांट फटकार लगाई गई जब उनसे कहां गया कि डांटने से क्या होगा तो उनके द्वारा कहा गया क्या सस्पेंड कर दूं

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News