janganmannews

हत्या के पुराने मामले में एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार*

हत्या के पुराने मामले में एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

नगरी.-02-02-23 अशोक संचेती

*थाना बोराई द्वारा हत्या के पुराने मामले में एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार*

*मुखबीर सूचना एंव संदिग्ध गतिवधियों के आधार पर आरोपी की हुई गिरफ्तारी*

पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रशांत सिंह ठाकुर द्वारा कानून व्यवस्था एंव अपराधों की नियंत्रण हेतु अपराधों की रोकथाम करने समय-समय पर बोराई पुलिस का आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एंव संदिग्ध आचरण के व्यक्यिों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक  मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. नगरी  मंयक रणसिंह उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन आर० के०मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी  युगल किशोर नाग द्वारा थाना बोराई के अप०क० 01/2023 धारा 302 भादवि दिनांक 03.01.2023 को सुबह जरिये मोबाईल सूचना मिला कि ग्राम झुरानदी कसपुर में हेमलाल सोरी द्वारा अपने पिता बनसिंह सोरी की लकड़ी के डंडे से सिर एंव सिने में मारकर हत्या कर दिया है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टॉफ प्रआर० 405,238 आर0 27,493,452 के ग्राम झुरानदी कसपुर जाकर सूचना तस्दीक करने पर आरोपी हेमलाल सोरी द्वारा परिवारिक विवाद के कारण अपने पिता बनसिंह सोरी को लकडी के आगी लूठा (दूठा) से सिर व सिने मे मारकर गंभीर चोट पहुँचाकर हत्या कर देने पर मौके पर सूचक सगाराम सोरी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 01/2023 धारा 302 भादवि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना दिनांक से आरोपी  फरार था।
फरार आरोपी के खोजबीन हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तथ्यो पर सतत् निरीक्षण एंव प्राप्त दिशा निर्देशों तथा थाना बोराई स्टॉफ के अथक परिश्रम से नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बाद भी प्रकरण के घटना दिनांक से फरार आरोपी हेमलाल सोरी को दिनांक 02.02.2023 को ग्राम बुडरा से हिरासत मे लेकर पूछताछ बाद विधिवित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय जे०एम०एफ०सी० न्यायालय नगरी भेजी गई

संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई के निरीक्षक युगल किशोर नाग प्रआर० शिवशंकर ठाकुर, सौरभ पटेल आरक्षक प्रमोद गाहडे यतीश जुर्री केशव मुरारी सोरी, हरीश नेताम, जितेन्द्र कोर्राम प्रवीण मरकाम, दीपक साहू, पुनसिह साहू, टिकेश्वर मरकाम गुलशन ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News