janganmannews

ग्राम पंचायत बिलभदर के महिलाओं ने  रोजगार सहायक को हटाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

ग्राम पंचायत बिलभदर के महिलाओं ने  रोजगार सहायक को हटाने की मांग को लेकर जनपद पंचायत अध्यक्ष व जनपद सीईओ को सौंपा ज्ञापन

नगरी 4/3/2023 अशोक संचेती

विकासखंड नगरी के ग्राम पंचायत बिलभदर में पदस्थ रोजगार सहायक का व्यवहार मजदूर के प्रति व्यवहार सही नहीं वह मजदूरों को धमकाया जाता है कि काम करना है तो करो नहीं तो अपने घर जाओ बोलकर मजदूरों से दुर्व्यवहार किया जाता है जिस के संबंध में बिलभदर के रंगमंच मे 2 मार्च को शाम को समस्त ग्रामीणों की बैठक रखा गया जिसमें ग्राम के समस्त महिला एवं पुरुष एकत्रित हुए और समस्त ग्राम वासियों के द्वारा रोजगार सहायक के व्यवहार से नाराज ग्रामीणों में रोष व्यक्त हैं जिस कारण समस्त ग्रामवासी द्वारा एक राय होकर निर्णय लिया गया ग्राम पंचायत बिलभदर में पदस्थ रोजगार सहायक तत्काल हटाया कर अन्य रोजगार सहायक की नियुक्ति किया जाए वर्तमान में ग्राम पंचायत बिलभदर तालाब का गहरीकरण कार्य चल रहा है जो कि पिछले 3 दिनों से बन्द है जिससे ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामवासी द्वारा तालाब की गहरीकरण अच्छे से करना चाहते हैं वही ग्राम वासियों द्वारा रोजगार सहायक को बदलकर दूसरे रोजगार सहायक की मांग की है जिसमें ग्राम के लोग जनपद पंचायत पहुंचे थे जया बाई, मीराबाई, शरद बाई, उमा बाई परमेश्वरी सावित्री योगेश्वरी गीताबाई सरस्वती बाई सीताबाई ,मीणा, मालवी बाई, कलिंदरी , दिनेश्वरी, दीपिका, मोहनी बाई ,संध्या, चित्रलेखा ,राम कुमारी, नवली बाई ,हेमलता, बृजेश्वरी, सोनिया बाई कुंती, शकुंतला, पुष्पलता, हेमपुष्पा , कलेश्वरी बाई, कुमारी, सुशीला, धनेश, लक्ष्मी, शांति बाई, हेमंत , सुमन सिंह ,अर्जुन ,लोकेश्वरी, रचना ,विजय, लताबाई ,त्रिवेणी, अनुराधा ,दुलारी एवं समस्त ग्रामवासी के द्वारा जनपद पंचायत नगरी में ज्ञापन सौंपा गया

जनपद पंचायत सीईओ अशोक ठाकुर द्वारा बताया गया कि जांच कर रोजगार सहायक के खिलाफ उचित कार्यवाही किया जाएगा साथ वही
जनपद पंचायत अध्यक्ष नगरी दिनेश्वरी नेताम ने कहा कि अगर अपने कार्य में सही ढंग से रोजगार सहायक द्वारा मजदूरों के प्रति दुर्व्यवहार किया जा रहा है तो यह गलत बात है और इसका जांच कर रोजगार सहायक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाएगा बताया गया

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News