janganmannews

लड़कियों को काम दिलाने के बहाने बहला फुसलाकर करते थे तस्करी 

लड़कियों को काम दिलाने के बहाने बहला फुसलाकर             करते थे तस्करी 

 

नगरी 06-03-23 अशोक संचेती

*तस्कर गिरोह में महिला आरोपी भी शामिल*

सिहावा थाना अंतर्गत ग्राम पदमपुर और घटुला की दोनो लड़कियों ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए तस्करों के चंगुल से किसी तरह भागने में सफल हुए …….

थाना सिहावा क्षेत्रातंर्गत ग्राम पदमपुर एंव घठुला की लड़कियों को खाना बनाने एंव पैकिंग करने का काम दिलाने के बहाने से दीगर प्रांत मध्यप्रदेश ले जाकर बेचने की कोशिश करने की प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना सिहावा में दिनांक 04.03. • 2023 को अपराध क्रमांक 30/2023 धारा 363, 370 (3), 370 (4), 34 भादवि0 कायम किया गया।जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रशांत ठाकुर द्वारा महिलाओं पर घटित अपराध के मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू के मार्गदर्शन में अनु.अधिकारी पुलिस नगरी  मंयक रणसिंह के नेतृत्व में सिहावा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चिंताराम कोर्राम पिता सुखुराम कोर्राम उम्र 23 वर्ष निवासी गढ़ियापारा भीतररास थाना सिहावा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दीगर प्रांत बलांगीर उड़िसा निवासी शंकर मोंगराज एंव उसकी पत्नी विमला मोंगराज व बालाघाट मध्यप्रदेश निवासी सुरेश उर्फ बबलु एंव कैलाश के साथ लडकियों को काम दिलाने के बहाने बहलाकर दीगर प्रांत ले जाकर बिकी करने एवं पूर्व में क्षेत्र के लड़कियों को ले जाकर बेचने की बात को स्वीकार करने पर टीम गठित कर तत्परता से कार्यवाही करते हुये टीम रवाना कर आरोपीगण शंकर मोंगराज पिता स्वामी मोंगराज उम्र 68 वर्ष सा0 सुकनाभाठा थाना टिटलागढ़ जिला बलांगीर (उड़िसा) हाल बीएसी कालोनी ब्लाक नंबर 10 क्वाटर नंबर 01 भाटागांव रायपुर, विमला मोंगराज पति शंकर मोंगराज उम्र 65 वर्ष सा० सुकनाभाठा थाना टिटलागढ़ जिला बलांगीर (उड़िसा) हाल बीएसी कालोनी ब्लाक नंबर 10 क्वाटर नंबर 01 भाटागांव रायपुर, सुरेश उर्फ बबलु दशहरे पिता जगदीश दशहरे उम्र 39 वर्ष सा० चिखली थाना बहेला जिला बालाघाट, कैलास घसरिया पिता राधेलाल घसरयिा उम्र 47 वर्ष साकिन चिखली थाना बहेला जिला बालाघाट, का पतासाजी कर आज दिनांक 05.03.2023 को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लेखराम ठाकुर, सउनि पुष्पानंद ध्रुव, जी०एस०राजपुत, प्रआर० दीनू मारकंडेय, आर० सुरेन्द्र डडसेना, भूपेन्द्र पदमशाली, अनुराग पांडे, संजय सोम, का विशेष योगदान रहा ।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News