janganmannews

अभ्यारण क्षेत्र के समस्या को लेकर संयुक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित कौन-कौन होंगे शामिल

संयुक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित अभ्यारण्य संघर्ष समिति की मांगों पर कार्यवाही करने

नगरी 22 मार्च 2023 अशोक संचेती

हजारों की संख्या में पहुंचे थे कलेक्ट्रेट का घेराव करने उसके बाद लिया गया निर्णय

जिले की नगरी तहसील में अभ्यारण्य संघर्ष समिति ग्राम रिसगांव, करही, खल्लारी एवं फरसगांव के ग्रामीणों की विभिन्न मांगों पर कार्यवाही करने तथा उनकी समस्याओं से अवगत होने कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने समिति गठित की है। जारी आदेश के अनुसार ग्रामवासियों की मांगों एवं समस्याओं का संकलन करने तथा मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करने श्री ऋषिकेश तिवारी, संयुक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नगरी गीता रायस्त, सारिका वैद्य उप पुलिस अधीक्षक, बी.के. लकड़ा सहायक निदेशक सीतानदी उदन्ती टाइगर रिजर्व, अनुविभागीय अधिकारी (वन) नगरी क्षेत्र सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कार्यपालन अभियंता विद्युत, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सहायक अभियंता क्रेडा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी को शामिल किया गया है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार अभ्यारण्य संघर्ष समिति ग्राम रिसगांव, करही, खल्लारी एवं फरसगांव के करीब 60 लोगों की टीम इस बैठक में होगी शामिल कल इस बैठक में अभ्यारण के लोगों को क्या क्या मिलेगी सौगात

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News