सिहावा क्षेत्र में अवैध रेत खनन – दिनेश्वरी नेताम जनपद अध्यक्ष ने अधिकारियों पर उठाई उंगली
नगरी-24/3/2022 अशोक संचेती
नगरी-सिहावा क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत खनन के मामले आज जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में जनपद पंचायत नगरी की अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने उठाया। उन्होंने कहा कि महानदी, सीतानदी और बालका नदी में अवैध उत्खनन कर पर्यावरण के साथ-साथ शासन को नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी और खनिज विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। कार्यवाही के नाम पर ग्रामीणों को परेशान कर अवैध रसीद काटी जा रही है। जिला पंचायत में आज की सामान्य सभा की बैठक में जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने स्थानीय प्रशासन पर उंगली उठाते हुए कहा कि जो अवैध उत्खनन कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई न कर उनसे मिलीभगत कर अवैध वसूली की जा रही है। क्षेत्र के गरीब ग्रामीण जिनको छुटपुट रेत की जरूरत है उन्हें शिकार बनाकर उनके ट्रैक्टर चालानी कार्रवाई कर रहे हैं। रेत माफिया शासन प्रशासन के संरक्षण में मनमाने कीमत वसूल रहे हैं। शासन प्रशासन को चाहिए कि क्षेत्र में या तो रेत खदान घोषित करें या फिर पंचायत क्षेत्र में पेसा के तहत पंचायतों को पूर्ण अधिकार प्रदान किया जाये।
अब भरे जिला पंचायत के आम सभा में जनपद पंचायत अध्यक्ष नगरी दिनेश्वरी नेताम ने खुले रूप से रेत उत्खनन करने को लेकर अधिकारियों के ऊपर मामला उठाया तो क्या अब अधिकारियों थोड़ी सी शर्म करेंगे और अपना ईमानदारी का परिचय देते हुए अवैध उत्खनन करने वालों के ऊपर में कार्रवाई करेंगे या फिर कार्रवाई नहीं करके जनपद अध्यक्ष की बातों को सत्य साबित करेंगे वास्तव में अवैध उत्खनन को लेकर समाचार पत्रों में आए दिन छप रहा है मगर कुछ दिन पहले खनिज विभाग के एक अधिकारी आकर होली से पहले कार्रवाई के नाम पर दो ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की गई थी जो अपने घर के लिए रेत लेने पहुंचे थे और उस दिन अवैध उत्खनन करने वालों के ट्रैक्टर खदान पर नहीं पहुंचे थे इससे साफ जाहिर होता है कि उच्च स्तरीय लेनदेन हो रहा है और कहीं ना कहीं रेत माफियाओं के हमदर्द विभाग में तैनात है जो इनको हर कार्रवाई से पहले सूचना दे देते अब जनप्रतिनिधि के लगाए गए आरोप पर ध्यान देते हुए कार्रवाई करेंगे